दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने इतिहास रच दिया है। इस दिग्गज खिलाड़ी लगातार दो बार किसी खिताब को अपने नाम कर एक नया किर्तीमान स्थापित कर दिया है। रविवार को चले नॉर्टिंघम ओपन के फाइनल मुकाबले में एंडी मरे ने फ्रांस के आर्थर काजाक्स को 6-4, 6-4 के अंतर से हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर दिया है।
एंडी मरे और आर्थर काजाक्स के बीच नार्टिंघम ओपन का ये फाइनल मुकाबला 125 इंवेटं में 1 घंटे 46 मिनट तक चला। बता दें, एंडी मरे के लिए ये लगातार दूसरा चैलेंजर खिताब था। गौरतलब है कि इससे पहले मरे ने सिर्फ एक हफ्ते पहले ही सर्बिटन ट्रॉफी जीती थी। इस खिताब को अपने नाम करने के बाद मरे, मैक्स परसेल और माटेयो अर्नाल्डी के साथ 2023 में इस लेवल पर तीन खिताब अपने नाम करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।
10th career grass-court crown 👑
Queen’s Club 🏆🏆🏆🏆🏆
Wimbledon 🏆🏆
Surbiton Challenger 🏆
Nottingham Challenger 🏆
London Olympics 🥇@andy_murray | #ATPChallenger pic.twitter.com/CyzVwsjNSj— ATP Challenger Tour (@ATPChallenger) June 18, 2023
इस मुकाबले में मरे ने अपना एक भी सेट विरोधी खिलाड़ी के नाम नहीं होने दिया। 36 साल के इस स्टार पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने साल 2013 और 2016 में विंबलडन के साथ आठ टूर-स्तरीय खिताब अपने नाम किए थे। अब एंडी मरे अपनी इसी लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। अब वो आने वाले हफ्ते में सिंच चैंपियनशिप में एटीपी टूर के एक्शन के रूप में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद है कि वो इस खिताब को भी अपने नाम करेंगे।
ये भी पढ़ें: Tennis: टेनिस का ये है सबसे लंबा मैच, जॉन इसनर और निकोलस माहुत के बीच था मुकाबला
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।