Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अंत में 2-2 पर समाप्त हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक भी लगाया था। वहीं यह उनके टेस्ट करियर का कुल 39वां शतक भी था। इसके अलावा यह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में उनका तीसरा शतक भी रहा था। इसके चलते हुए वह घरेलू टेस्ट मैचों में खेलते हुए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
1. जो रूट :-
घरेलू टेस्ट मैचों में खेलते हुए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में पहले पायदान पर इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने अपने घर पर खेलते हुए कुल 24 टेस्ट शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने घर पर 84 मैचों की 147 पारियों में खेलते हुए 55.52 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 7,329 रन बनाए हैं।

वहीं इस बीच उनके बल्ले से 24 टेस्ट शतक और 33 अर्धशतक भी लगाए हैं। जबकि उन्होंने विदेशी धरती पर भी 71 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 46.66 की बल्लेबाजी औसत के साथ 5,927 रन बनाए हैं। जबकि तटस्थ मैदानों पर खेलते हुए उन्होंने 3 मैचों में 57.40 की बल्लेबाजी औसत के साथ 287 रन बनाए हैं।
चौथे सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज बने जो रूट :-

इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्यूंकि उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा (38) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा इस मामले में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) ही हैं।
2. महेला जयवर्धने :-
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने अपने देश में खेलते हुए कुल 23 टेस्ट शतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने देश में कुल 81 टेस्ट खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 59.72 की बल्लेबाजी औसत के साथ 7,167 रन बनाए थे।

जबकि उन्होंने विदेशी धरती पर खेलते हुए भी 10 शतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने तटस्थ मैदानों पर भी एक शतक लगाया था। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 149 मैचों में श्रीलंका टीम का प्रतिनिधित्व किया था। तब उन्होंने लगभग 50 की बल्लेबाजी औसत से 11,814 रन बनाए हैं। उस समय उन्होंने 34 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए थे।
3. रिकी पोंटिंग :-
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है। उन्होंने अपने देश में कुल 92 टेस्ट मैच खेले थे। इनमें खेलते हुए उन्होंने 56.97 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 7,578 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 38 अर्धशतक भी आए थे।

इसके अलावा वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जबकि इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 168 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 13,378 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्द्धशतक भी आए थे।
4. जैक्स कैलिस :-
इस मामले में चौथे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का नाम आता है। इस बीच उन्होंने अपने देश में खेलते हुए कुल 23 शतक भी लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने घर पर खेलते हुए कुल 88 टेस्ट मैच खेले थे।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 143 पारियों में 56.73 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 7,035 रन बनाए थे। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने कुल 34 अर्धशतक भी लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 45 शतक भी लगाए थे। वहीं पूरे टेस्ट करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 224 रन का रहा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।