ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में शतक लगाने को किसी भी बल्लेबाज की सफलता का बड़ा पैमाना माना जाता है। इसके बाद भी इस फॉर्मेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने बिना शतक लगाए ढेर सारे रन बनाए हैं। लेकिन फिर भी इन बल्लेबाजों की निरंतरता, संयम और टीम के लिए किया गया योगदान किसी शतक से कम नहीं रहा है। क्यूंकि उन सभी ने अपने शानदार अर्धशतकों और अहम पारियों के दम पर कई मैचों में अपनी टीम को जीत भी दिलाई है। तभी तो आइए ऐसे में बिना शतक जड़े वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. मिस्बाह उल हक :-
बिना शतक जड़े वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में पहले पायदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी मिस्बाह उल हक का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने 162 वनडे मैचों की 149 पारियों में में खेलते हुए 43.40 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 5,122 रन बनाए थे।
इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक भी आए थे। तब उनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 96 रन का रहा था। इसके अलावा वह अपने पूरे वनडे करियर में 31 बार नाबाद भी रहे हैं। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने साल 2002 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2015 में खेलते दिखे थे।
2. वसीम अकरम :-
इस सूचि में दूसरे पायदान पर भी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम का नाम आता है। इस पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपना पहला वनडे मैच साल 1984 में खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2003 में खेलते नजर आए थे।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 356 वनडे मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 280 पारियों में 16.52 की बल्लेबाजी औसत से 3,717 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी आए थे। लेकिन इस बीच वह कभी शतक नहीं लगा पाए थे। उस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रन का रहा था।
3. मोईन खान :-
इस मामले में तीसरे पायदान पर भी पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान का नाम आता है। इस पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना पहला वनडे मैच साल 1990 में खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2004 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कुल 219 वनडे मैचों की 183 पारियों में खेलते हुए 23 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 3,266 रन बनाए थे। वहीं उस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक भी आए थे। लेकिन इस बीच वह कभी शतक नहीं लगा पाए थे। तब उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 72 रन का रहा था।
4. हीथ स्ट्रीक :-
इस सूचि में चौथे पायदान पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का नाम आता है। इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपना पहला वनडे मैच साल 1993 में खेला था। जबकि आखिरी बार वह साल 2005 में खेलते दिखे थे।
इसके अलावा उन्होंने 189 वनडे मैचों की 159 पारियों में खेलते हुए 28.29 की बल्लेबाजी औसत से 2,943 रन बनाए थे। उस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी आए थे। इसके चलते हुए तब उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 79 रनों का रहा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।