Tuesday, July 15

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के क्वालिफायर 2 के मुकाबलें में राजस्थान रॉयल को 36 रनों से करारी शिकस्त और फाइनल में पहुँच गई। आईपीएल 2024 का फाइनल और निर्णायक मुकाबला 26 मई को हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होगा। राजस्थान रॉयल की ख़राब परफोमेंस की बदौलत उसे हार का सामना करना पड़ा और एक बार फिर से आर आर फैंस के दिलों पर चोट पहुंचाई है। आरआर जिस तरह से शुरूआती मुकाबले में खेल रही थी सभी को लग रहा था इस बार फाइनल की रेस में सबसे आगे ये टीम रहेगी लेकिन पिछले 6 मैच में घटिया प्रदर्शन की वजह से सभी फैंस को निराश किया है।

 बोल्ट और सेंडी रहे जीत के हीरो 

हैदराबाद की टीम शुरू से ही एक चैम्पियन की तरह मुकाबले में खेली और ये टीम फाइनल में पहुंचने के लिए डिजर्व भी करती थी। हैदराबाद के लिए बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रॉयल्स के सामने 175 का टारगेट दिया। राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई और दोनों ओपनर बल्लेबाज यशस्वी और कैडमोर ने तेज शुरुआत करते हुए रन बनाए लेकिन कैडमोर का विकेट गिरते ही आरआर की टीम पूरी तरह से बिखर गयी और ध्रुव जुरैल के अलावा कोई भीं बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने टिक नही पाएं। हैदराबाद की टीम के हीरो रहे शाहबाज अहमद ने राजस्थान टीम को बैक फुट पर ला दिए। उन्होंने अपने स्पैल में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। 

जीत के बाद नहीं मनाया खुशी 

हैदराबाद की मालिकिन काव्या मारन इस जीत से नहुत ही ज्यादा खुश थी क्योंकि उनकी टीम ने 6 सालों के लम्बे अंतराल के बाद फाइनल में जगह बनाई है। टीम और हैदराबाद टीम को खुशी मनाने का मौका दिया है। हालांकि हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद भी सेलिब्रेसन नही किया उनकी टीम और साथी खिलाड़ियों का कहना है कि आईपीएल 2024 का फाइनल जीत कर एक साथ खुशी मनाएंगे। बता दें कि हैदराबाद ने जैसे ही आर आर के खिलाफ जीत हासिल किया वैसे ही तुरंत हैदराबाद की ओनर काव्या मारन ने अपने पिता के साथ गले लगकर खुशी मानते हुए नजर आई और उनके पिता कलानिधि मारन भी इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे थ।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के फाइनल में पहुंचते ही पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Will rain disrupt the final match know what is the report

Leave A Reply

Exit mobile version