भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच सीरीज का सफर खत्म हो गया है। भारत के लिहाज से टेस्ट सीरीज शानदार अनुभव रहा। टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 के अंतर से अपने नाम किया। अब इसके बाद टीम इंडिया को मेजबान वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। अब खबर आ रही है कि वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएगा।
दरअसल, हम भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बात कर रहे हैं। खबर है कि सिराज वनडे सीरीज से पहले अपने वतन भारत लौट आए हैं। जिसका मतलब हुआ कि वो वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। अब उनके ना खेलने की वजह भी सामने आ गई है। बीसीसीआई ने आगे होने वाली अहम सीरीज व वनडे विश्वकप को देखते हुए मोहम्मद सीराज को वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से आराम दिया है। हांलाकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है और ना ही उनके रिप्लेसमेंट के बारे में बाताया है। सीरीज के अलावा आर अश्विन, अजिंक्य राहणे, केएस भरत और नवदीप सैनी भी भारत लौट आए हैं।
बता दे, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच 27 जुलाई को खेलेगी। ये मैच किंग्सटन ओवल के मैदान पर खेला जाना है। यहां पर अब तक टीम इंडिया ने कुल तीन मुकाबले खेले हैं। इस तीन मैचों में भारतीय टीम केवल एक ही मैच अपने नाम कर पाई है। हैरानी की बात तो ये है कि इस मैदान पर भारतीय टीम ने एक बार भी 200 रन से उपर का स्कोर नहीं बनाया है।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: भारत-आयरलैंड सीरीज का आयोजन अगस्त में, जाने पूरा शेड्यूल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।