Top 5 Batsman With Most Centuries in ICC World Test Championship

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत पहली बार 2019 में हुई थी, जिसमें 9 देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। इस चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण 2023 से 2025 के बीच खेला जा रहा है। 2019 से लेकर 2023 तक इसके दो संस्करण खेले जा चुके हैं, जिनके फाइनल मुकाबलों में क्रमशः न्यूजीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) ने खिताबी जीत हासिल की है।

यदि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2019 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें तो, उसमें इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का नाम पहले स्थान पर है। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में 50 से ज्यादा मुकाबले भी खेले हैं। यहां पर हम आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये हैं वो टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक | Top 5 Batsman With Most Centuries in ICC World Test Championship

5. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) – 9 शतक

Steve Smith (Top 5 Batsman With Most Centuries in ICC World Test Championship)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। स्मिथ ने इस चैंपियनशिप में 2019 से लेकर अब तक 45 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 78 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9 शतक लगाए है। इस बीच उन्होंने 211 रनों की एक बड़ी पारी भी खेली है।

4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 9 शतक

Rohit Sharma (Top 5 Batsman With Most Centuries in ICC World Test Championship)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम पहले स्थान पर आता है, जबकि ओवरआल लिस्ट में वह चौथे स्थान पर आते हैं। रोहित ने 2019 से लेकर अब तक 32 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9 शतक लगाए हैं, जिसमें 212 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल है।

3. केन विलियमसन (Kane Williamson) – 10 शतक

Marnus Labuschagne (Top 5 Batsman With Most Centuries in ICC World Test Championship)

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2019 से लेकर अब तक 23 मुकाबलों की 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 10 शतक लगाए हैं, जिसमें 251 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।

2. मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) – 11 शतक

Marnus Labuschagne (Top 5 Batsman With Most Centuries in ICC World Test Championship)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर और ओवरऑल सूची में दूसरे स्थान पर हैं। लैबुशेन ने इस चैंपियनशिप में 2019 से लेकर अब तक 45 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 82 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 11 शतक लगाए है, जिसमें 215 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।

1. जो रूट (Joe Root) – 14 शतक

Joe Root (Top 5 Batsman With Most Centuries in ICC World Test Championship)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर हैं। रूट ने इस चैंपियनशिप में 2019 से लेकर अब तक 56* मुकाबले खेले हैं, जिसकी 100* पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 शतक लगाए है, जिसमें 228 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।

नोट: इस आर्टिकल में दिए गए सभी आँकड़े 21 अगस्त 2024 तक अपडेटेड हैं।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version