Top 5 Indian Bowlers Who have Taken Most wickets in ODI Cricket
क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है और बल्लेबाजों के पक्ष में कोई नियम होने के कारण, गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है फिर वह किसी भी फ़ॉर्मेट का हो। लेकिन विशेष तौर पर सफेद गेंद के प्रारूप में, बल्लेबाज काफी आक्रामक रवैया अपनाते हैं तो गेंदबाजों का कम और भी कठिन हो जाता है।
हालाँकि कुछ ऐसे भी चैंपियन गेंदबाज भीं हैं जिन्होइने मुश्किल परिस्थितियों में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मुकाबला जीताया है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज: Most Wickets in ODI Cricket
हरभजन सिंह – 269 विकेट

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, जो साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। वें इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। कुम्बक्ले के बाद भज्जी ने गेंदबाजी की कमान संभाली और स्पिन आक्रमण को काफी मजबूत बनाया। उन्होंने 236 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, और 4.31 की इकानॉमी रेट से 269 विकेट लिए हैं। जिसमे दो बार चार विकेट और तीन बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
जहीर खान – 282 विकेट

एक समय था जब भारत के पास 4-5 बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। लेकिन उनमे से कोई भी गेंदबाज वों उपलब्धि हासिल नही कर पाएं, जो जहीर खान ने अपने करियर के दौरान किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और और उन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लिए थे।
जहीर खान ने अपने करियर में 200 वनडे मुकबले खेले और 282 विकेट लेकर सन्यास ले लिया। उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 का था।
अजीत अगरकर – 288 विकेट

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर उन कुछ भारतीय गेंदबाजों में से एक थे जिन्होंने लगातार 140 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से गेंदबाजी करने में माहिर थे। दरअसल, उनके नाम सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड है जो 23 मुकाबलों में ही पूरा कर लिया था। जिसे बाद में श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने तोड़ा। अगरकर ने 191 वनडे मैचों में 5.07 की इकॉनोमी रेट से और 6/42 की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल 288 विकेट लिए हैं।
जवागल श्रीनाथ – 315 विकेट

जवागल श्रीनाथ भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे। वह 300 वनडे विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे। श्रीनाथ जो अब मैच रेफरी हैं, उन्होंने 229 वनडे मुकाबलों में 315 विकेट चटकाए थे। जिसमे सात बार चार विकेट और तीन बार पांच विकेट शामिल है।
अनिल कुंबले – 334 विकेट

क्रिकेट जगत में जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले 900 से अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही नही, टेस्ट क्रिकेट में भी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 271 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 4.30 की इकोनोमी रेट से 334 विकेट अपने नाम करके वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें:- टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट