SL vs IND 2nd ODI: जेफ्री वांडरसे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने हासिल की शानदार जीत, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

अनुभवी स्पिनर जेफ्री वांडरसे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

SL vs IND 2nd ODI Match Report, Jeffrey Vandersay Player Of The Match

श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को 32 रनों से जीत हासिल हुई। श्रीलंका ने लगभग 3 सालों बाद भारत के खिलाफ कोई वनडे मैच जीता है। इसी के साथ उन्होंने इस वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। श्रीलंका की इस जीत में 34 वर्षीय अनुभवी स्पिनर जेफ्री वांडरसे (Jeffrey Vandersay) और कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) की शानदार गेंदबाजी की सबसे बड़ी भूमिका रही।

SL vs IND: पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बनाया था 240/9 का स्कोर

SL vs IND 2nd ODI
SL vs IND 2nd ODI/ ©Getty Images

कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और भारत को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाया था और विपक्षी टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा था।

श्रीलंका ओर से कमिंडु मेंडिस ने 44 गेंदों पर 40 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने भी 62 गेंदों पर 40 रन बनाए। उनके अलावा, दुनिथ वेल्लालगे ने 35 गेंदों पर 39 रन, कुसल मेंडिस ने 42 गेंदों पर 30 रन, अकीला धनंजय ने 13 गेंदों पर 15 रन, सदीरा समरविक्रमा ने 31 गेंदों पर 14 रन, जनिथ लियानगे ने 29 गेंदों पर 12 रन और जेफ्री वांडरसे ने 1 गेंद पर 1 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका पहली गेंद पर  बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

इस मैच में भारत की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पिन बॉलिंग आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवरों में मात्र 30 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए और भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे। उनके अलावा, अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 2/33, अक्षर पटेल ने 9 ओवरों में 1/38 और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 8 ओवरों में 1 मेडन ओवर के साथ 1/43 का प्रदर्शन किया।

सम्बंधित खबरें

रोहित के शानदार अर्धशतक के बावजूद मात्र 208 के स्कोर पर ढेर हो गई भारतीय टीम

SL vs IND 2nd ODI Rohit Sharma
Rohit Sharma (SL vs IND 2nd ODI)/ ©Getty Images

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पॉवरप्ले में शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर पॉवरप्ले में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद उनकी टीम मात्र 208 के स्कोर पर आलआउट हो गई और उन्हें 32 रनों से हार झेलनी पड़ी।

रोहित के अलावा, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 44 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों का शानदार योगदान दिया, जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 44 गेंदों पर 35 रन बनाए। उनके अलावा, विराट कोहली (19 गेंदों पर 14 रन), शिवम दुबे (4 गेंदों पर 0 रन), श्रेयस अय्यर (9 गेंदों पर 7 रन), केएल राहुल (2 गेंदों पर 0 रन), वाशिंगटन सुंदर (40 गेंदों पर 15 रन), कुलदीप यादव (27 गेंदों पर 7 रन), मोहम्मद सिराज (18 गेंदों पर 4 रन) और अर्शदीप सिंह (4 गेंदों पर 3 रन) कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

जेफ्री वांडरसे बने प्लेयर ऑफ द मैच

SL vs IND 2nd ODI Jeffrey Vandersay
Jeffrey Vandersay (SL vs IND 2nd ODI )/ ©Getty Images

श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर जेफ्री वांडरसे (Jeffrey Vandersay) ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ने 10 ओवरों में 33 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने पूरे स्पेल में सिर्फ 2 बाउंड्री खर्च की। वांडरसे के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, वांडरसे ने लंबे समय बाद श्रीलंका की ओर से वनडे क्रिकेट में वापसी किया था।

श्रीलंका और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 07 अगस्त को कोलम्बो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान टीम की नजरें जीत हासिल करके लंबे समय बाद भारत के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीतने पर होगी, जबकि भारतीय टीम की नजरें किसी भी हाल में मैच जीतकर सीरीज टाई करने पर होगी।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More