Sunday, July 6

UP Premier T20 League: यूपी प्रीमियर टी20 लीग (UP Premier T20 League) के दूसरे सीजन में शुक्रवार को लखनऊ फॉल्कन्स और काशी रुद्रास के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में बल्लेबाज शिवम मावी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते हुए काशी रुद्रास की टीम ने लखनऊ फॉल्कन्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में खेलते हुए काशी रुद्रास की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

image source : X

यूपी प्रीमियर टी20 लीग (UP Premier T20 League) के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लकनऊ फॉल्कन्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए थे। वहीं जब इस लक्ष्य को बनाने के लिए काशी रुद्रास की टीम मैदान में आई तो टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

UP Premier T20 League शिवम मावी ने खेली शानदार पारी :-

इस मुकाबले में काशी रूद्र की टीम की तरफ से खेलते हुए शिव मावी ने काफी शानदार पारी खेली। इस मुकाबले में उन्होंने छक्कों की झड़ी लगा दी। इस मुकाबले में खेलते हुए मावी ने 20 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से कुल 46 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज यशोवर्धन सिंह ने 25 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से कुल 41 रन बनाए।

image source : X

वहीं इसके अलावा अब बात करते है लखनऊ फॉल्कन्स की गेंदबाजी की। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम की तरफ से विपराज निगम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दूसरी तरफ गेंदबाज प्रशांत चौधरी ने 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार- कृतज्ञ सिंह ने एक – एक विकेट लिया।

UP Premier T20 League कप्तान प्रियम गर्ग की पारी गई बेकार :-

इस मुकाबले में लखनऊ फॉल्कन्स टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने भी काफी शानदर अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन इस पारी के चलते हुए भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मुकाबले में खेलते हुए लखनऊ फॉल्कन्स टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने 39 गेंद में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 60 रन बनाए थे।

image source : X

उनके अलावा भी इस मुकाबले में बल्लेबाज समीर चौधरी ने 32 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से कुल 39 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि काशी रूद्र की तरफ से खेलते हुए गेंदबाज सुनील कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले थे। उनके अलावा भी इस मुकाबले में गेंदबाज करन चौधरी के साथ शिवम मावी ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 2-2 विकेट लिए थे। वहीं कप्तान करन शर्मा और बिहारी राय ने भी 1-1 विकेट लिया था।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं वो 6 धुरंधर जो आईपीएल 2025 में मचाएंगे धमाल, इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को कह चुके है अलविदा

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version