Usain Bolt on Virat Kohli: इस वक्त भारत में क्रिकेट के लिहाज से दुनिया में सबसे लोकप्रिय लीग (IPL 2024) का आयोजन चल रहा है। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को होने वाला है। इसके तुरंत बाद 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्वकप शुरु हो रहा है। इस आयोजन के लिए दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट को ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाया गया है। उसैन बोल्ट अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट प्रेम को जताते रहते हैं। अब बोल्ट ने मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली के बार में अपनी बात रखी हैं। इसके पीछे का कारण क्या है। इसके साथ ही काम करने के ल
बोल्ट ने विराट पर बोली ये बड़ी बात
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर व दिग्गज तेज धावक उसैन बोल्ट का ने विराट के बारे में अपने दिल की बात कही है। उसैन बोल्ट का मानना है कि इस दौर के क्रिकेटरों में विराट कोहली सबसे आगे हैं। इस खिलाड़ी के आसपास भी कोई नहीं है। विराट कोहली के अलावा बोल्ट ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के एक गेंदबाज के तौर पर पसंद करने की बात कही। वो अकरम की इनस्विंग के काफी दिवाने थे। बोल्ट इनके अलावा सचिन तेंदुलकर और ब्राइन लारे के भी दिवाने रहे हैं।
9 जून का भारत-पाक होंगे आमने सामने
गौरतलब है कि उसैन बोल्ट ने लास्ट टाइम करीब 10 साल पहले भारत के दौरा किया था। साल 2014 में बोल्ट भारत आ चुके हैं। इसी बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर से भारत आना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बोल्ट को इस साल के टी20 विश्वकप में आईसीसी ने ब्रॉन्ड एंबेसडर बनाया है। 2 जून से दुनिया की 20 टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा। इसके बाद 9 जून के चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें: विराट ने उनके रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, मैं उस दिन संन्यास…
1 Comment
Pingback: MI vs LSG, IPL 2024: Today the 67th match of IPL 2024 will be played between Mumbai Indians and Lucknow Super Giants, let's know the head to head matches of both the teams.