भारतीय टीम में इस वक्त रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसे में कई बार जब ये स्टार क्रिकेटर मीडिया से रूपरू होते हैं तो उनके उनके रिटायरमेंट के बारे में भी सवाल पूछ ही लिया जाता है। इसी कड़ी में विराट कोहली ने उनके रिटायरमेंट पर बड़ी बात कही है। विराट का मानना है कि क्रिकेट करियर के दौरान वो अपना सबकुछ देना चाहते हैं। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा है कि एक बार जब वो खेल से बाहर हो जाएंगे, तो वह चले जाएंगे और नजर भी नहीं आएंगे। बता दें इस साल के आईपीएल में विराट कोहली का बल्लेबाज जमकर आग उगल रहा है। इस सीजन में उन्होंने आरसीबी की तरफ से 13 मैच खेलते हुए 661 रन बनाए हैं और ओरेंज कैप पर उन्होंने कब्जा जमाया हुआ है।
दरअसल, विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनका एक वीडियो शेयर किया है। इस दौरान कोहली ने बताया है कि वो पछतावे से मुक्त होकर जीवन जीने की इच्छा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। यह सिर्फ किसी अधूरे काम को पीछे न छोड़ने और बाद में किसी भी पछतावे से बचने के बारे में हैं। जिसके बारे में कोहली को पूरा यकीन है कि वो ऐसा ही करेंगे।
An evening celebrating friendships, brotherhood, comebacks and more, at the @rcbbarcafe!
Some behind the scenes visuals from the team dinner last night on @bigbasket_com presents Bold Diaries.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/S0yC54UKby
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2024
रिटायरमेंट पर क्या बोले कोहली?
इन सब बातों के बाद विराट कोहली सीधे से रिटॉयरमेंट वाले मुद्दे पर बात करने लगे। उन्होंने कहा है कि जब वो उपर बताई गई बातों को पूरा कर लेंगे तो वो खुद चले जाएंगे। उसके बाद हम लोग उन्हें कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे। इसके बाद कोहली ने कहा कि, मैं जब तक खेलता हूं, तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के तौर पर हमारा करियर कभी न कभी तो खत्म होता ही है, इसलिए मैं जब तक काम कर रहा हूं, मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता हूं कि अगर मैंने उस खास दिन ऐसा किया होता तो क्या होता, क्योंकि मैं हमेशा ऐसा ही करता नहीं रह सकता।
2 Comments
Pingback: T20 World Cup History: Do you know the biggest partnerships so far in the history of T20 World Cup, if not then know?
Pingback: Usain Bolt sang praises of Virat, said - Virat is currently...