गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट रहते शिकस्त दे दी है। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए ये लगातार चौथी हार साबित हुई। इस टीम सीजन के शुरुआती 9 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की थी।
इसके बाद राजस्थान ने लगातार 4 मैच में हार का सामना किया है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करतेच हए आरआर ने पंजाब के सामने कुल 145 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब ने इस स्कोर को 19वें ओवर में हासिल कर लिया। हांलाकि पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं, लेकिन इस जीत के बाद वो अंक तालिका में नौंवे स्थान पर आ गई है।
A successful outing in Guwahati thanks to a successful chase from the Punjab Kings ❤️
Captain Sam Curran remains unbeaten to complete a 5-wicket win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/MArpGY4ELY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
राजस्थान के बल्लेबाज रहे फ्लॉफ
राजस्थान के लिए आज टॉप तीन बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। मैच की पहली गेंद पर चौका मारने के बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उसी ओवर में कप्तान सैम करन का शिकार बनें। इसके बाद बटलर की जगह पर ओपनिंग करने उतरे टॉम कोहलर कैडमोर ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन की पारी खेली। आज कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी खामोश दिखा। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: हार्दिक के सपोर्ट में उतरे गंभीर, पीटरसन और डिविलियर्स को दिया करारा जवाब
2 Comments
Pingback: SRH vs GT, IPL 2024: Today in IPL 2024, there will be a tough fight between Sunrisers Hyderabad and Gujarat Titans, let us know how the weather and pitch report will be.
Pingback: Virat Kohli said a big thing about retirement