हार्दिक के सपोर्ट में उतरे गंभीर, पीटरसन और डिविलियर्स को दिया करारा जवाब
मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा ने कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया।

इस साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के लिए ये साल बेहद खराब रहा है। मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा ने कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया। इसके बाद हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक फैंस के गुस्से को झेलना पड़ा। इस साल मुंबई इंडियंस की टीम 17वें सीजन में बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। इस सीजन में मुंबई ने अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं। इस दौरान सिर्फ 4 जीतें उसके खाते में गई हैं। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या भी मुंबई के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन और एबी डिविलियर्स सवाल उठा चुके हैं। इन सब के बाद अब गौतम गंभीर कप्तान हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में आते हुए दिखा रहे हैं।
डिविलियर्स और पीटरसन का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं- गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान में कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर सोशल मीडिया में हार्दिक की ओलोचना से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। गौतम गंभीर का मानना है कि एक कप्तान के रूप में डिविलियर्स और पीटरसन दोनों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इसके अलावा गंभीर ने डिविलियर्स पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि, उन्होंने आईपीएल में अपने स्कोर के अलावा कुछ भी हासिल नहीं किया है।
दरअसल, गौतम गंभीर स्पोर्ट्सकीड़ा में अपना इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने कहा कि, “जब वो कप्तान थे तो उनका प्रदर्शन कैसा था? मुझे नहीं लगता, चाहे वह केविन पीटरसन हो या फिर एबी डिविलियर्स, उन्होंने बतौर कप्तान अपने करियर में कुछ हासिल नहीं किया है। कुछ भी नहीं। अगर आप उनके रिकॉर्ड उठाएंगे और देखेंगे, तो मुझे लगता है कि वो किसी दूसरे कप्तान से भी बदतर हैं। मुझे नहीं लगता कि एबी डिविलियर्स ने अपने स्कोर के अलावा आईपीएल में कुछ भी हासिल नहीं किया है। हार्दिक पांड्या अभी भी आईपीएल के विजेता कप्तान इसलिए आपके संतरे की तुलना संतरे से करनी चाहिए, न कि सेब की संतरे से।”
ये भी पढ़ें: Team India के नए हेड कोच के लिए इन दो विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों का नाम आया सामने