Cricket Records: स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच बीते 12 जून (गुरुवार) को ICC क्रिकेट विश्व कप लीग-2 का 79वां मैच खेला गया था। इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने 370 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सिर्फ 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इसके अलावा यह वनडे क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज भी रहा है। चलिए वनडे क्रिकेट में अभी तक हासिल किए गए सबसे बड़े लक्ष्यों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया :-
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा रन चेज 12 मार्च 2006 को जोहान्सबर्ग में हुआ था। उस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकी पोंटिंग (164) के शतक की मदद से 434/4 का स्कोर खड़ा किया था।

इसके बाद इन रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने हर्शल गिब्स (175) और ग्रीम स्मिथ (90) की यादगार पारियों की मदद से अपने 9 विकेट खोकर इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर लिया था। उस समय यह वनडे इतिहास का सबसे यादगार और रोमांचक रन चेज बन गया था।
2. नीदरलैंड बनाम वेस्टइंडीज :-
इसके बाद वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज 26 जून 2023 को जिम्बाब्वे में हुआ था। इस मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374/6 का स्कोर खड़ा किया था।

इसके बाद इन रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाकर स्कोर बराबर कर दिया था। तब यह मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं इस मैच में नीदरलैंड की टीम के लिए तेजा निदामनुरु ने 111 रन की पारी खेली थी।
3. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया :-
इसके बाद वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज 5 अक्टूबर 2016 को डरबन में हुआ था। उस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 371/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। तब अपनी टीम के लिए डेविड वार्नर (117) और स्टीव स्मिथ (108) ने शतकीय पारी खेली थी।

इसके बाद इन रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर के 118* की पारी के चलते हुए यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर 49.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था। वहीं इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 372/6 का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया था।
4. नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड :-
इसके बाद वनडे क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा रन चेज 12 जून 2025 को हुआ था। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मुंसे के 191 रन की मदद से 369/6 का स्कोर खड़ा किया था।

इसके बाद फिर इन रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम ने मैक्स ओ’डॉड की शानदार 158 रनों की पारी के दम पर इस लक्ष्य को केवल 6 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था। तब नीदरलैंड की टीम ने 49.2 ओवर में 374/6 का स्कोर बना दिया था। इस मैच में निदामनुरु (51) और नोआ क्रोएस (50) ने भी नीदरलैंड के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।