बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भले ही अभी 14 साल के हैं। लेकिन वो जब भी ग्राउंड पर आते हैं, कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर जाते हैं। भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन अपने चरम पर पहुँच गया है। क्योंकि, लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट की चर्चा सबसे ज्यादा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि इस बार कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वैभव ने लिस्ट ए में शतक जड़ दिया है और अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
वैभव ने 36 गेंदों में जड़ा शतक

वैभव ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के पहले ही मैच में तबाही मचा दी है। 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने लिस्ट ए टूर्नामेंट में मात्र 36 गेंदों में शतक जड़ दिया है। अरुणाचल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने मात्र 36 गेंदों में ही शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वो लिस्ट ए में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
लिस्ट ए में सबसे तेज शतक बनाने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
वैभव ने इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। भारत में लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अनमोलप्रीत सिंह के नाम है। उन्होंने 35 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था। सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया था।
खबर लिखे जाने तक 14 वर्षीय खिलाड़ी ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 156 रन बनाकर खेल रहे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 255 का था। वैभव ने अपनी पारी में 134 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाए थे, जबकि 22 रन सिंगल और डबल में थे। सूर्यवंशी लिस्ट ए में अपने पहले दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे हैं।
वैभव के चलते बिहार ने की अच्छी शुरुआत
बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रांची के जेएससीए ग्राउंड में खेले जा रहे मुकाबले में टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की। वैभव ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। महरूर भी उनका बखूबी साथ निभा रहे थे।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की। महरूर 33 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन वैभव सूर्यवंशी रुके नहीं और लगातार रन मारते चले गए। खबर लिखे जाने तक बिहार का स्कोर 20.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए थे।
दोहरा शतक जड़ने से चुके वैभव
Most runs through boundaries in a List A match (total score):
Rohit Sharma – 186 (264).
Martin Guptill – 162 (237*).
Ishan Kishan – 156 (210).
Vaibhav Suryavanshi – 154 (190). pic.twitter.com/castcqjWx0— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी पारी में 190 रन बनाये। हालाँकि वो दोहरा शतक लगाने से चूक गए। 14 वर्षीय बल्लेबाज ने 84 गेंदों में 16 चौकों और 15 छककों की मदद से 190 रन बनाए। उन्होंने बाउंड्री की मदद से ही 154 रन बनाए। लिस्ट ए में केवल बाउंड्री से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो पांचवे नंबर पर आ गए हैं।

