Virat Kohli Breaks Silence on Sudden Test Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर पहली बार खुलकर बात की। यह पल एक चैरिटी इवेंट के दौरान सामने आया, जो उनके पुराने साथी और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की संस्था ‘YouWeCan’ के तहत आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में मंच पर विराट को बुलाने के दौरान मशहूर एंकर गौरव कपूर ने माहौल को हल्का बनाते हुए एक भावनात्मक मोड़ ला दिया। उन्होंने कहा कि सबको मैदान पर विराट की कमी खलती है और यही बात विराट के दिल को छू गई। इसके बाद उन्होंने अपने टेस्ट संन्यास को लेकर खुले दिल से अपनी भावनाएं साझा कीं।
“जब दाढ़ी हर चार दिन में रंगनी पड़े… समझो वक्त आ गया है” – विराट कोहली
विराट ने मुस्कुराते हुए शुरुआत की और कहा, “मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है… जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तब आपको समझ जाना चाहिए कि वक्त आ गया है।”
इस हल्के-फुल्के अंदाज़ के साथ उन्होंने एक गहरी बात कही, जो उनकी क्रिकेट यात्रा के उस हिस्से से जुड़ी थी जिसे उन्होंने बहुत शिद्दत से जिया।
रवि शास्त्री को बताया अपने टेस्ट करियर का मजबूत स्तंभ
कोहली ने इस दौरान खासतौर पर पूर्व कोच रवि शास्त्री का ज़िक्र किया और उन्हें अपने टेस्ट करियर का मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि अगर रवि शास्त्री उस दौर में उनके साथ ना होते, तो शायद उनके टेस्ट करियर की तस्वीर कुछ और होती।
कोहली ने कहा, “अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता… तो जो कुछ भी टेस्ट क्रिकेट में हुआ, वो मुमकिन नहीं था। हमने जो क्लैरिटी एक साथ महसूस की, वो बहुत कम लोगों को मिलती है। ये एक खिलाड़ी के विकास के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ होती है।”
विराट ने आगे कहा, “अगर उन्होंने मुझे वैसे समर्थन नहीं दिया होता, जैसे उन्होंने हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने खड़े होकर किया… तो शायद चीजें अलग होतीं। मैं उनके उस साथ के लिए हमेशा आभारी रहूंगा, क्योंकि वो मेरे क्रिकेट करियर का बहुत बड़ा हिस्सा रहे हैं।”
विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मजबूत दौर के रूप में याद किया जाएगा। जब-जब टीम मुश्किल दौर में थी, शास्त्री ने मोर्चा संभाला और विराट ने मैदान पर अगुवाई की। इस जोड़ी ने भारत को विदेशों में ऐतिहासिक जीत दिलाई और टेस्ट क्रिकेट में भारत को दुनिया की शीर्ष टीमों में शुमार कराया।
फैंस के लिए भावुक करने वाला पल
टेस्ट क्रिकेट से कोहली का जाना सिर्फ एक खिलाड़ी का संन्यास नहीं था, बल्कि उस जुनून, ऊर्जा और आक्रामकता का भी विदा लेना था जिसे उन्होंने इस फॉर्मेट में हर मैच में दिखाया। विराट के फैंस भले ही उन्हें वनडे और टी20 में खेलते हुए देखें, लेकिन टेस्ट में उनकी उपस्थिति की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।
हालाँकि, विराट कोहली ने भले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका जुनून और क्रिकेट से लगाव अभी भी बरकरार है। इस कार्यक्रम में उनकी बातें यह इशारा करती हैं कि उन्होंने पूरी सोच-विचार के बाद ही यह फैसला लिया। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वो भविष्य में क्रिकेट से जुड़ने के और कौन से रास्ते अपनाते हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।