भारतीय टीम इस समय अपनी पूरी तैयारी साल 2026 की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कर रही है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा लक्ष्य साल 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप होगा। इसी कड़ी में साल 2026 के दौरान भारत को कई वनडे सीरीज भी खेलनी हैं। वनडे सीरीज में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली हैं।
साल 2025 में विराट कोहली का वनडे फॉर्म काफी शानदार रहा था। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेलीं और कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। अब साल 2026 में उनके पास तीन अहम उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा, जिनमें से दो इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं।
वनडे में 15000 रन पूरा करने का मौका

वनडे क्रिकेट में अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 15000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने अपने करियर में 452 वनडे मैच खेलते हुए 18426 रन बनाए थे। अब विराट कोहली के पास इस खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है।
कोहली को 15000 वनडे रन पूरे करने के लिए सिर्फ 443 रन और चाहिए। कोहली अब तक 296 वनडे पारियों में 14557 रन बना चुके हैं। ऐसे में आने वाली वनडे सीरीज में इस रिकॉर्ड तक पहुंचना उनके लिए मुश्किल नहीं माना जा रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में संगा को रनों के मामले में पीछे छोड़ने का मौका
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब उनका पूरा फोकस सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है।
साल 2026 में उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंचने का भी मौका है। इसके लिए उन्हें श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ना होगा।
विराट कोहली के नाम इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 27675 रन दर्ज हैं। संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें केवल 42 रन और बनाने हैं। यह उपलब्धि वह 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में हासिल कर सकते हैं।
आईपीएल में सबसे पहले 9 हज़ारे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा विराट कोहली के पास इंडियन प्रीमियर लीग में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। आईपीएल के 19वें सीजन में वह 9000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 339 रन और चाहिए। अभी तक उन्होंने आईपीएल में 259 पारियों में 8661 रन बनाए हैं और वह पहले ही टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

