भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वक्त दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अब तक इस सीरीज में इंडिया कैरेबियाई टीम से 1-0 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया अभी तक पहली पारी में मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम दूसरे दिन के अंत तक एक विकेट पर 86 रन बना चुकी है। अभी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम से 352 रन पीछे है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मैच काफी अहम रहा है।
साल 2018 के बाद विराट कोहली घर से बाहर शतक लगाने में कामयाब हुए। जिसका मतलब हुआ कि उनके लिए करीब 5 साल के बाद का सूखा खत्म हो गया है। ये शतक कोहली के लिए काफी खास था। कोहली अपने 500वें मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ये उनके करियर 76वां शतक था, जबकि टेस्ट करियर के लिहाज से 29वां शतक था।
भावुक हुई वेस्टइंडीज विकेटकीपर की मां
दूसरे दिन की पारी समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज के विकेटकीपर की मां और विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा ने बताया कि उनकी मां चाहती थी कि विराट इस मैच में शतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां सिर्फ विराट कोहली के लिए ही मैदान पर मैच देखने के लिए आई थीं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उनकी मां मैदान पर आई और विराट कोहली को गले लगाया। इस दौरान जोशुआ डा सिल्वा की मां काफी भावुक भी नजर आ रही थीं। इससे ये बाद साबित होती है कि चाहे विरोधी टीम का खिलाड़ी हो या फिर उसके परिवार वाले हर कोई विराट का वर्तमान समय में प्रसशंक है।
The moment Joshua Da Silva’s mother met Virat Kohli. She hugged and kissed Virat and got emotional. (Vimal Kumar YT).
– A beautiful moment! pic.twitter.com/Rn011L1ZXc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023
ये भी पढ़ें: शानदार, जबरदस्त, जिन्दाबाद- 500वें मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने किंग कोहली
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।