दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आंतकवादी है, जो कि इस वक्त पाकिस्तान के कराची में छुपा हुआ है। उस पर 1993 में मुंबई सीरियल बम धमाके और 1992 में दंगे कराने जैसे अन्य कई आरोप हैं। इसके अलावा अंडरवर्ड डॉन दाऊद को क्रिकेट से भी काफी लगाव था। उसने कई बार इस खेल में भी अपना सिक्का चलाने की कोशिश की। ये ही कारण है कि वो कई मौकों पर मैच फिक्सिंग में भी शामिल रहा। दाऊद की एक फोटो बहुत लोकप्रिय है। इस फोटो में वह संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के क्रिकेट मैदान पर मैच देखते हुए दिखाई देता है। भारतीय क्रिकेट में इस बात की भी खूब चर्चा होती है जब वह साल 1986 में भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम पर घुस गया था।
दाऊद पहुंचा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में
साल 1986 में जब दाऊद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसा था। उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी कपिल देव कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरी घटना के बारे में कपिल देव के साथी खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने जानकारी दी है। दिलीप वेंगसरकर ने बताया है कि साल 1986 के दौरान भारतीय टीम को शारजाह में मैच खेलना था। हैरानी की बात ये है कि इस मैच से ठीक पहले दाऊद इब्राहिम भारतीय ड्रेसिंग रूप में आ घुसा था। इस दौरान दाऊद लोकप्रिय अभिनेता महमूद के साथ ड्रेसिंग रूप में आया था। महमूद ने दाऊद को भारतीय टीम के सामने बिजनेसमैन की तरह पेश किया। फिर दाऊद ने टीम इंडिया को एक ऑफर दिया। दाऊद ने कहा कि यदि भारतीय टीम कल के मैच में पाकिस्तान से जीत जाती है तो वह सभी खिलाड़ियों को एक-एक टोयोटा कोरोला गिफ्ट के रूप में देगा।
कपिल देव ने लगाई फटकार
जब डॉन ने भारतीय टीम को ये ऑफर दिया तो ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को देखने लगे। इसी बीच कप्तान कपिल देव भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर ड्रेसिंग रूप में आ गए। जैसे ही कपिल देव ड्रेसिंग रूप में पहुंचे तो पहले उन्होंने महमूद को फटकारा। उन्होंने महमूद से कहा कि महमूद साहब कृपया आप ड्रेसिंग रूम से बाहर चले जाइए। इसके बाद कपिल की नजर दाऊद पर पड़ी तो उन्होंन कहा कि ये आदमी कौन है, बाहर निकलो। कपिल के इस जवाब के बाद डॉन दाऊद इब्राहिम एक सेकेंड में ड्रेसिंग रूम से ‘नौ दो ग्यारह’ हो गया।
वेंगसरकर ने बताया था कि जब दाऊद ड्रेसिंग रूम में पहुंचा तो उनके अलावा उसे कोई भी खिलाड़ी नहीं पहचान सका। बता दें कि इस घटना को ‘शाहजाह ड्रेसिंग रूम स्कैंडल’ के नाम से भी जाना जाता है। बीते दिनों से दाऊद का नाम एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर आ रही थी कि दाऊद तो किसी ने जहर दे दिया है और उसका पाकिस्तान के किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन बाद में इस खबर को उसी की गैंग के लोगों ने अफवाह करार दे दिया था।
ये भी पढ़ें: शीतल देवी- मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को मिलेगा ‘अर्जुन पुरस्कार’
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।