Tuesday, July 15

आज भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा देखे और खेले जाने वाला खेल है। भारत में इसकी लोकप्रियता ऐसी है कि आज बीसीसीआई दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बन चुका है। हांलाकि इसको अंग्रेजों का खेल कहा जाता है, लेकिन बीते दशकों से भारत क्रिकेट की दुनिया सभी देशों पर हावी हो चुका है। अब ऐसे में कई लोगों को इस बात को जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर दुनिया समेत भारत में क्रिकेट की शुरुआत कब और कैसे हुई? आज के इस लेख में इन्हीं बातों पर नजर डालने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आखिर भारत में क्रिकेट की शुरुआत कब हुई और कब टीम इंडिया ने अपना पहला ऑफिशियल क्रिकेट मैच कब खेला।

आधुनिक क्रिकेट के इतिहास के पन्नों को टटोलने पर पता चलता है कि ये 100 साल से अधिक पुराना है, जिसकी आधिकारिक शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी। ये पहली बार साल 1846 में ससेक्स में एक काउंटी क्लब में खेला गया था। इसके बाद ही क्रिकेट में विश्व स्तर पर विस्तार हुआ। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इससे पहले ही क्रिकेट भारत में खेला जा चुका था।

भारत मे पहली बार इस दौरान खेला गया था क्रिकेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक ये माना जाता है कि करीब 300 साल पहले टंकरी बंदर इलाके में, जो कि दक्षिणी गुजरात में आता है। वहां पर ब्रिटिश राज के के दौरान क्रिकेट खेल की शुरुआत हुई थी। दरअसल, ब्रिटिश शासन के समय इस जगह पर नौसैनिक ज्वार के खत्म होने के इंतजार में रुके हुए थे। ऐसे में उन्होंने टाइम पास करने के लिए यहां पर क्रिकेट खेला था। इस हिसाब से ऐसा माना जाता है कि 1721 के दौरान धाधर नदीं के तट पर भारत में पहली बार क्रिकेट खेला गया था। यह एरिया गुजरात के वडोदरा से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। इसके बारे में 1737 में लिखी गई किताब ‘ए कंपेडिअस हिस्ट्री ऑफ द इंडियन वॉर्सट’ में बताया गया है। इस किताब को क्लेमेंट डाउनिंग के द्वारा लिखा गया है।

1932 में टीम इंडिया ने खेला था अपना ऑफिशियल मैच

साल 25 जून 1932 के दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपने इतिहास का पहला ऑफिशियल मैच खेला था। ये मैच इंग्लैड के लॉर्ड्स मैदान पर भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। अपने क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच में स्टार-स्टड वाले इंग्लिश राष्ट्रीय पक्ष का सामना करने के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर सीके नायडू ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया। बता दें ये तीन दिन का मैच था। उस वक्त इंग्लैंड की टीम समेत पूरी दुनिया को भारतीय टीम कमजोर नजर आ रही थी। लेकिन इस मैच के पहली ही हाफ में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते अपनी विरोधी टीम इंग्लैंड के हैरत में डाल दिया था। हांलाकि इस मैच में भारतीय टीम 158 रन से हार गई थी। लेकिन भारत टीम ने इंग्लिश टीम को कड़ी टक्कर दी। इसके बाद हर जगह भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की चर्चा होने लगी।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में एलबीडब्ल्यू की जरूरत क्यों पड़ी, कब हुई इसकी शरुआत?

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version