WI vs SA: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अपने धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

WI vs SA वहीं इस मुकाबले में टॉस को हारकर दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 174 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 17.5 ओवर में अपने केवल 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना दिए। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। वेस्टइंडीज की इस जीत में उनके पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का बहुत बड़ा योगदान रहा।
WI vs SA निकोलस पूरन ने लगाया विस्फोटक अर्धशतक :-
WI vs SA इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को 175 रनों का लक्ष्य दिया। जब इस लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम बनाने के लिए मैदान में आई तो उसके सलामी बल्लेबाज एलिक अथांजे और शे होप ने अपनी टीम को काफी तेज शुरुआत दिलाई।

WI vs SA इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। वहीं जब वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 84 रन था तो उस समय एलिक अथांजे 30 गेंद में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 40 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शे होप के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 गेंद में 54 रन की साझेदारी निभाई।

WI vs SA इसके बाद जब टीम का स्कोर 138 रन था तो होप 36 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करने की कोशिश की थी लेकिन निकोलस पूरन ने अफ्रीका की टीम को कामयाब नहीं होने दिया। वहीं इस मुकाबले में पूरन ने केवल 26 गेंद में 7 छक्के और 2 चौके लगाते हुए नाबाद 65 रन की पारी खेली। रोस्टन चेज भी केवल 1 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में तीसरा विकेट कप्तान पॉवेल का गिरा। उन्होंने 15 गेंद में 7 रन बनाए।
WI vs SA ट्रिस्टन स्टब्स को छोड़ बाकी बल्लेबाज नहीं चले :-
WI vs SA इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल ट्रिस्टन स्टब्स ही इस मुकाबले में चल पाए। उन्होंने केवल 42 गेंद पर 3 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 76 रन की पारी खेली।

WI vs SA उनके अलावा इस मुकाबले में पैट्रिक क्रुगर ने 32 गेंद पर 44 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से इस मुकाबले में मैथ्यू फोर्ड ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि शेमार जोसेफ ने 2 विकेट लिए। वहीं इनके अलावा अकिल हुसेन और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं जैमी स्मिथ, जिनके सामने गेंदबाजी करने से कतराते हैं गेंदबाज