कौन हैं जैमी स्मिथ, जिनके सामने गेंदबाजी करने से कतराते हैं गेंदबाज
विकेटकीपर की भूमिका में टीम 24 वर्षीय जैमी स्मिथ को खिला रही है। डेब्यू सीरीज में वेस्टइंडीज की कुटाई करने के बाद अब स्मिथ श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
Who is Jamie Smith, in front of whom bowlers hesitate to bowl?
ब्रेडन मैकुलम के बैजबॉल में एक नए नाम की एंट्री हुई है। विकेटकीपर की भूमिका में टीम 24 वर्षीय जैमी स्मिथ को खिला रही है। डेब्यू सीरीज में वेस्टइंडीज की कुटाई करने के बाद अब स्मिथ श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में ही स्मिथ ने 120 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
Who is Jamie Smith: ब्रेडन मैकुलम के हेड कोच बनाने के बाद से इंग्लैंड टीम में काफी बदलाव देखने को मिले है। उनके खेलने से लेकर खिलाड़ियों के चयन पर कुछ अलग तरीकों से फैसले किए जाते हैं। यही वजह रही थी कि स्टार प्लेयर्स जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
इंग्लैंड की टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स जैसे खतरनाक खिलाड़ियों ने टीम के खेलते रहे। इस समर की शुरुआत में मैकुलम की टीम में 24 साल के जैमी स्मिथ की एंट्री हुई। वेस्टइंडीज के खिलाफ जिमी स्मिथ को मौका दिया गया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ 70 रन ठोक डाले थे, इसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा।
Who is Jamie Smith: डेब्यू में तोड़ा था 120 साल पुराना रिकॉर्ड
जेमी स्मिथ क्रिकेट के साथ ही फुटबॉल भी खेलते थे। 15 साल की उम्र तक वह एएफसी विम्बल्डन का हिस्सा थे। हालांकि, उन्होंने बाद में क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया।
साल 2019 में सरे के लिए एमसीसी के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही स्मिथ ने 127 रनों की पारी खेली थी। वह सरे के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज बने। इसके साथ ही उन्होंने सरे के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 1899 में बना था, जिसे अब जाकर जैमी स्मिथ ने तोड़ा है। 62 फर्स्ट क्लास मैच में स्मिथ ने 42 की औसत से 3641 रन बनाए हैं। इसमे 10 शतक भी शामिल हैं , लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका औसत करीब 40 का है।
Who is Jamie Smith: स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ ठोका शतक
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच में जैमी स्मिथ ने शतक ठोक दिया। जब वह क्रीज पर उतरे थे तो इंग्लैंड की आधी टीम 187 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी। अपने इस पारी में स्मिथ ने 137 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का पहला टेस्ट शतक बनाया।
अपने इस पारी के दौरान स्मिथ ने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज में 207 रन बनाए थे। सीरीज के अंतिम मैच में वह 95 रन बनाकर आउट हुए और शतक लगाने से चूक गए थे। लेकिन उन्होंने अपने अगले ही मुकाबले में अपनी कसर पूरी कर ली और एक शानदार शतक लगाया।