WI Vs SA: टी20 वर्ल्ड कप और पेरिस ओलंपिक के बाद टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है। बांग्लादेश की टीम सितंबर के महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आने वाली है। जिसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेला जाएगा।

WTC की तहत ही वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा टेस्ट मैच गुयाना के प्रेविड़ेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पास इतिहास रचने का एक अच्छा मौका है। आइए जानते हैं आखिर वों कौन सा रिकॉर्ड है जिसे तोड़कर रबाडा नया कीर्तिमान रच सकते हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले अफ्रीकी गेंदबाज बन जाएंगे

WI Vs SA

WI Vs SA: साउथ अफ्रीका के धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले अफ़्रीकी खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के अनुभवी और पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम दर्ज है। स्टेन ने 12605 गेंदों में 300 विकेट चटकाए थे, जबकि रबाडा ने अब तक 11596 गेंदों में 295 विकेट अपने नाम अब तक कर चुके हैं।

अब रबाडा के पास एक सुनहरा अवसर है डेल स्टेन के रिकॉर्ड को ब्रेक कर नंबर वन गेंदबाज बनने का, अगर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) अपने खाते में 5 विकेट और दर्ज कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले पहले अफ्रीकी गेंदबाज बन जाएंगे। उनके पास अभी 5 विकेट लेने के लिए कुल 1009 गेंदे शेष है, लेकिन माना जा रहा है कि रबाडा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लेंगे। 

रविचंद्रन अश्विन टॉप पर

WI Vs SA

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नंबर एक पायदान पर मौजूद हैं। अश्विन में मात्र 54 मुकाबले खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेनिस लिली का नाम दर्ज है। उन्होंने 56 गेंदों में यह कारनामा किया था। श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन तीसरे स्थान पर काबिज हैं। जिन्होंने 58 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।

जबकि न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रिचर्ड हेडली चौथे स्थान पर हैं। जिन्होंने 61 मुकाबलों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाज मैल्कम मार्शल का नाम आता है जिन्होंने 61 मैचों में यह कारनामा किया था। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन छठवें स्थान पर आते है जिन्होंने 300 विकेट लेने के लिए कुल 61 मुकाबले खेले हैं।

WI Vs SA

रबाडा सबसे कम मैचों में 300 विकेट लेने वाले एलन डोनाल्ड के बाद साउथ अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। वह अपना 64वां मुकाबला खेल रहे हैं। एलन ने कुल 63 मुकाबले में ही 300 विकेट लेने का कारनामा था।  

यह भी पढ़ें:South Africa Tour of West Indies 2024: वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15-सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, दो युवा खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version