WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सीजन की शुरुआत आज शुक्रवार यानी 9 जनवरी से होने जा रही है। वहीं आज इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्सhttps://en.wikipedia.org/wiki/Royal_Challengers_Bengaluru_(WPL) बेंगलुरु की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम सीजन 2023 और 2025 की विजेता टीम है।
जबकि आरसीबी की टीम साल 2024 सीजन की विजेता टीम रहीं थी। इसके अलावा इस बार तीन बार की फाइनलिस्ट रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इस ट्रॉफी को उठाना चाहेगी। जबकि इस बार गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम भी अपना पहला टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली हैं।

इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लीग के इस चौथे संस्करण के शुरू होने से पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस टूर्नामेंट के खिताब को जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है। इसी के साथ ही इस बार उपविजेता टीम को कितना पैसा मिलेगा और बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी धनराशि मिलने वाली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
जानिए विनर और रनर-अप को मिलेगा कितना पैसा :-

इस बार विमेंस प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाने वाली है। जबकि उप-विजेता टीम को 3 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी। क्यूंकि अभी तक ऐसा ही पिछले तीनों सीजन में हुआ है। इसके अलावा मुंबई को दो बार और आरसीबी को एक बार ट्रॉफी जीतने पर 6 करोड़ रुपए की धनराशि मिली थी।
इन खिलाड़ियों को भी मिलेंगे लाखों रूपये :-

इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बेस्ट बैटर (टॉप रन स्कोरर), बेस्ट बॉलर (टॉप विकेट टेकर) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को प्राइज मनी के रूप में 5-5 लाख रुपए मिलने वाले हैं। जबकि इसके साथ ही इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के और बेस्ट स्ट्राइक रेट वाली प्लेयर को भी 5-5 लाख रुपए मिलने वाले हैं।
मैन ऑफ द मैच जीतने वाले को भी मिलेंगे लाखों रूपये :-
इसके अलावा इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी को 2.50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिलने वाली है। जबकि अन्य मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी।

इसके अलावा इस बार विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है। जबकि इस महिला टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी आप सभी जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस महिला टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच मुंबई में खेले जाएंगे। जबकि बाकि के बचे हुए 11 मैच बड़ौदा में आयोजित होंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







