Friday, January 23

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सीजन की शुरुआत आज शुक्रवार यानी 9 जनवरी से होने जा रही है। वहीं आज इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्सhttps://en.wikipedia.org/wiki/Royal_Challengers_Bengaluru_(WPL) बेंगलुरु की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम सीजन 2023 और 2025 की विजेता टीम है।

जबकि आरसीबी की टीम साल 2024 सीजन की विजेता टीम रहीं थी। इसके अलावा इस बार तीन बार की फाइनलिस्ट रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इस ट्रॉफी को उठाना चाहेगी। जबकि इस बार गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम भी अपना पहला टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली हैं।

Mumbai Indians
Mumbai Indians

इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लीग के इस चौथे संस्करण के शुरू होने से पहले आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस टूर्नामेंट के खिताब को जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है। इसी के साथ ही इस बार उपविजेता टीम को कितना पैसा मिलेगा और बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को कितनी धनराशि मिलने वाली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

जानिए विनर और रनर-अप को मिलेगा कितना पैसा :-

Royal Challengers Bangalore
Royal Challengers Bangalore

इस बार विमेंस प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाने वाली है। जबकि उप-विजेता टीम को 3 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी। क्यूंकि अभी तक ऐसा ही पिछले तीनों सीजन में हुआ है। इसके अलावा मुंबई को दो बार और आरसीबी को एक बार ट्रॉफी जीतने पर 6 करोड़ रुपए की धनराशि मिली थी।

इन खिलाड़ियों को भी मिलेंगे लाखों रूपये :-

prize money
prize money

इसके अलावा विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बेस्ट बैटर (टॉप रन स्कोरर), बेस्ट बॉलर (टॉप विकेट टेकर) और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को प्राइज मनी के रूप में 5-5 लाख रुपए मिलने वाले हैं। जबकि इसके साथ ही इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के और बेस्ट स्ट्राइक रेट वाली प्लेयर को भी 5-5 लाख रुपए मिलने वाले हैं।

मैन ऑफ द मैच जीतने वाले को भी मिलेंगे लाखों रूपये :-

इसके अलावा इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी को 2.50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिलने वाली है। जबकि अन्य मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी।

Player of the Match award
Player of the Match award

इसके अलावा इस बार विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है। जबकि इस महिला टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी आप सभी जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा इस महिला टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच मुंबई में खेले जाएंगे। जबकि बाकि के बचे हुए 11 मैच बड़ौदा में आयोजित होंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version