WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आज सातवां मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच खेला जाएगा जो अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई हैं। यह मैच आज 14 जनवरी 2026 को डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला और यूपी वॉरियर्ज़ महिला टीम के बीच खेला जाने वाला है। वहीं यह मैच इन दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा साबित हो सकता है। क्यूंकि लगातार दो हार के बाद अंक तालिका में पिछड़ चुकी इन टीमों को वापसी के लिए जीत बेहद जरूरी है।
इसक अलावा आज शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला यह मैच केवल अंक तालिका की स्थिति ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और टीम कॉम्बिनेशन की दिशा भी तय करेगा। इस मैच में दिल्ली की टीम जहां मजबूत बल्लेबाजी के बावजूद अपनी लय तलाश रही है, जबकि यूपी वॉरियर्ज़ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से जूझ रही है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड :-

विमेंस प्रीमियर लीग में ये दोनों टीमें अभी तक कुल 6 मैचों में आमने सामने हुई है। इनमें खेलते हुए अभी तक दिल्ली की टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। क्यूंकि इन 6 मैचों में से दिल्ली की टीम ने अभी तक 4 में जीत दर्ज की है। जबकि यूपी की टीम को केवल 2 मैच में ही जीत हासिल हुई है। आज भी इन दोनों के बीच हमें एक कांटे का मैच दिखाई दे सकता है।
ऐसी रहने वाली है आज पिच रिपोर्ट :-
डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच को हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। क्यूंकि यहां की पिच सपाट होती है और गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है। वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो यहां पर रन बनाना आसान हो जाता है।

वहीं रात के मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है। इसके चलते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। वहीं यहां पर औसत पहली पारी स्कोर 160-170 रन के बीच रहने की उम्मीद है।
ऐसा रहने वाला है आज यहां मौसम :-
आज बुधवार, 14 जनवरी 2026 को नवी मुंबई में मौसम पूरी तरह धूपदार रहने की संभावना है। इसके अलावा आज यहां पर दिन का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

लेकिन आज यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके चलते हुए आज यहां मैच बिना किसी मौसम बाधा के पूरे 20 ओवर खेले जाने की उम्मीद है। इसकी अलावा आज कुल मिलाकर हालात बल्लेबाज़ों और दर्शकों दोनों के लिए अनुकूल रहने वाले हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है :-
यूपी वॉरियर्ज़ (संभावित XI) : 1 किरण नवगिरे, 2 मेग लानिंग (कप्तान), 3 फ़ीबि लिचफ़ील्ड, 4 हरलीन देओल, 5 श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 दीप्ति शर्मा, 8 सोफ़ी एकलस्टन, 9 आशा शोभना, 10 शिखा पांडे, 11 क्रांति गौड़
दिल्ली कैपिटल्स (संभावित XI) : 1 शेफ़ाली वर्मा, 2 लिज़ेल ली (विकेटकीपर), 3 लॉरा वुलफ़ार्ट, 4 जेमिमाह रॉड्रिग्स (कप्तान), 5 मारीज़ान काप, 6 निक्की प्रसाद, 7 शिनेल हेनरी, 8 स्नेह राणा, 9 मिनू मानी, 10 एन श्री चरणी, 11 नंदनी शर्मा
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

