WPL 2025: जेमिमाह रॉड्रिग्स (Jemima Rodrigues) दो बार WPL के फाइनल में पहुँच चुकी हैं लेकिन उनके नाम एक भी खिताब नहीं आया है। 2023 के पहले सीजन में उन्हे मुंबई इंडियंस के हाथों व दूसरे सीजन में उन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना कारण पड़ा था। इनकी टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करती रही है लेकिन अंत में सफलता नहीं मिल पाई है।
इस बार के तीसरे सीजन में उन्हे शुरुआत से लेकर अंत तक के मैचों में अपने प्रदर्शन को और भी बढ़िया करने की जरूरत होगी और उनकी टीम यह चाहेगी कि इस बार उनसे कोई भी गलती ना हो और उनकी टीम इस बार के तीसरे सीजन में चैंपियन बनकर पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम करने की होगी।
WPL 2025: पहली ट्रॉफी जीतने पर होगी जेमिमाह रॉड्रिग्स की नजर

दिल्ली की टीम को 2023 में पहले सीजन और 2024 में दूसरे सीजन में क्रमश: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फाइनल में हारकर उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। इस बार जेमिमा की टीम बिना कोई गलती किए ट्रॉफी को जीतना चाहेगी।
जेमिमाह ने दिल्ली कैपिटल्स के एक इंटरव्यू में कहा:
हमने पिछले दो सत्रों में एक टीम के रूप में बहुत अच्छा और लगातार प्रदर्शन किया है। बेशक, हम अंतिम बाधा को पार नहीं कर सके, लेकिन मुझे यकीन है कि हम इसे पार कर लेंगे और ट्रॉफी अपने हाथों में पकड़ लेंगे। लेकिन हम सही चीजें कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप परिणाम को नियंत्रित नहीं कर सकते। हम एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जीत के लिए खेलना जारी रखेंगे।’ आगामी डब्ल्यूपीएल की तैयारियों के बारे में बात करते हुए जेमिमा ने कहा, ‘मेरी तैयारी बहुत सरल है। मैच में मुझे जो भी सामना करना पड़ेगा, मैं अभ्यास में उन परिस्थितियों को दोहराने की कोशिश करूंगी। चाहे वह आक्रामक होकर खेलना हो या एक छोर से पारी को संभालना हो।
उन्होंने कहा, इसमें बहुत ज़्यादा पावर-हिटिंग भी है क्योंकि यह टी20 है। इसलिए मैं भारी गेंदों का इस्तेमाल करती हूँ जिससे मुझे अपने बल्ले को तेज़ी से घुमाने और ज़्यादा पावर पाने में मदद मिलती है।’ 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 18 डब्ल्यूपीएल मैचों में 143.82 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं।
WPL 2025: 14 फरवरी से शुरू होगी डब्ल्यूपीएल

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहली बार यह लीग चार शहरों में आयोजित की जाएगी, इनमें बड़ौदा, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ जैसे बड़े शहर शामिल हैं। बता दें कि, इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही पाँच टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे। सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। इस तरह एक टीम कुल आठ मैच खेलेगी।
लीग स्टेज के 20 मैच 14 फरवरी से 11 मार्च तक खेले जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार किसी भी दिन डबल हेडर नहीं होंगे, यानी एक ही दिन दो मैच नहीं खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात जायंट्स और गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें।इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।


