Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबले के साथ शुरू होगा। उससे पहले भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आने वाली है।
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बीसीसीआई अगले 24 घंटों में फैसला सुनाने वाली है कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं। बता दें कि, बुमराह को 18 जनवरी को घोषित की गई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से ही उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी।
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे जसप्रीत बुमराह

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने को लेकर संसय बना हुआ था लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई अगले 24 घंटों में उनके खेलने को लेकर आखिरी अपडेट देने वाला है। बता दें कि, बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया है। ऐसे में अब जल्द ही बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ सेलेक्टर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट को रिपोर्ट सौंपेगी, इसके बाद जसप्रीत बुमराह की भागीदारी पर फैसला आएगा।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या के लिए करना पड़ा था इंतजार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई इंडियन टीम में 11 फरवरी तक बदलाव कर सकता है। BCCI, बुमराह को खेलने का हर मौका देने के लिए आखिरी समय तक इंतजार करने को तैयार है। गौरतलब है कि, BCCI ने हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही किया था। जब उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टखने में चोट लगी थी और आखिरी समय तक इंतजार किया था ताकि पांड्या को खेलने का हर मौका मिल सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर बुमराह के फिट होने की 1 प्रतिशत भी संभावना है, तो BCCI उनका इंतजार जरूर करेगा। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही किया था और लगभग दो हफ्ते इंतजार किया था। इसके बाद ही प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया था। जब शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे, तब भी उन्होंने रिप्लेसमेंट के बारे में नहीं सोचा। दोनों घटनाएं टूर्नामेंट के दौरान ही हुई थी लेकिन बुमराह के मामले में भी ऐसा ही कुछ किया जा रहा है। अगर जसप्रीत फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे तो भारतीय टीम फाइनल स्क्वॉड भेजने से पहले इवेंट टेक्निकल कमेटी से रिप्लेसमेंट की मांग कर सकते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।