PAK vs NZ: पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने शतक जड़ 5 साल का सूखा खत्म कर दिया।
पाकिस्तान की मेजबानी में ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। इस सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है।
PAK vs NZ: केन विलियमसन के बल्ले से 5 साल बाद निकला शतक

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब रहे। केन विलियमसन के की यह पारी तब आई जब उनकी टीम को इसकी बहुत जरूरत थी। क्योंकि उनकी टीम 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। ऐसे में केन विलियमसन ने तेज गति से रन बनाए और सिर्फ 72 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.9 का रहा। बता दें, वनडे क्रिकेट में केन विलियमसन का ये 14वां शतक है, लेकिन इससे पहले उन्होंने साल 2019 में शतक जड़ा था।
केन विलियमसन ने इससे पहले जून 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। ये शतक उन्होंने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में जड़ा था। इसके बाद से ही उनके बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं आई थी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केन विलियमसन का फार्म में आना कीवी टीम के लिए अच्छी खबर है। पिछली 8 पारियों में ये उनका 7वां 50+ स्कोर भी है।
PAK vs NZ: इंटरनेशनल क्रिकेट में केन का 47वां शतक

बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केन विलियमसन (Kane Williamson)का ये 47वां शतक है। उन्होंने दावा किया है कि टेस्ट में 14 शतक के अलावा 33 शतक भी लगाए हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह 5वें नंबर पर हैं। बता दें कि, इनके आगे सिर्फ भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जो रुट, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 48 शतक लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा के नाम 49 शतक, जो रूट के नाम 52 शतक और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 81 शतक लगाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।