Non-Muslim Cricketers Who Played For Pakistan: पाकिस्तान के एक मुस्लिम बाहुल्य देश होने के नाते पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हमेशा से ही मुस्लिम खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा है, लेकिन इस बीच कुछ गैर-मुस्लिम खिलाड़ी भी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में गैर-मुस्लिम खिलाड़ियों की संख्या बहुत ही कम रही है और कई खिलाड़ी घरेलू स्तर तक ही सीमित रह गए। कुछ गैर-मुस्लिम खिलाड़ियों को आगे चलकर राष्ट्रीय टीम में जगह मिली, लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने खिलाड़ी लंबे समय तक टीम का हिस्सा रह सके, जबकि कुछ का करियर बेहद ही छोटा रहा।
दिलचस्प बात यह है कि, अब तक पाकिस्तान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके सात गैर-मुस्लिम खिलाड़ियों में से एक ने बाद में इस्लाम धर्म अपना लिया और उसके बाद उनका नाम पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार हो गया। मुस्लिम धर्म अपनाते ही उनकी न सिर्फ टीम में जगह पक्की हुई, बल्कि उन्हें कप्तानी करने का भी सौभाग्य मिला।
आइए जानते हैं उन 7 गैर-मुस्लिम क्रिकेटर्स के बारे में, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
पाकिस्तान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 7 गैर-मुस्लिम क्रिकेटर – 7 Non-Muslim Cricketers Who Played For Pakistan
1. अनिल दलपत (Anil Dalpat)

अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए खेलने वाले पहले हिंदू क्रिकेटर थे। वे दानिश कनेरिया के कज़िन भी हैं। 1984 में डेब्यू करने वाले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 9 टेस्ट खेले और 167 रन बनाए। हालांकि, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उनका करियर छोटा रहा।
2. एंटाओ डी’सूजा (Antao D’Souza)

गोवा में जन्मे एंटाओ डी’सूजा का परिवार भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद पाकिस्तान में जाकर बस गया था। उन्होंने 1959 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया और 6 टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए। हालांकि, उनका करियर भी ज्यादा लंबा नहीं चला और वह वहां की राजनीति का शिकार हो गए।
3. डंकन शार्प (Duncan Sharpe)

दिवंगत क्रिकेटर डंकन शार्प ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने 1959 में पाकिस्तान के लिए खेलना शुरू किया और सिर्फ 2 टेस्ट मैचों में 134 रन बनाए। उनका करियर बेहद छोटा रहा और वे ज्यादा प्रभाव भी नहीं छोड़ सके। हालांकि, उन्हें बाद में मौके भी नहीं मिले।
4. वालिस मैथियास (Wallis Mathias)

ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाले वालिस मैथियास ने 1974 में पाकिस्तान के डेब्यू किया था और 21 टेस्ट मैचों में 783 रन बनाए थे। वे मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज थे और उन्होंने शुरुआती दौर में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया था।
5. सोहेल फजल (Sohail Fazal)

ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सोहेल फजल ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 1989-90, जो भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में तीन छक्के जड़कर पाकिस्तान का स्कोर 250 के पार पहुंचाया था, जिसके चलते टीम ने 38 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में उन्हें दिग्गज जावेद मियांदाद से पहले बल्लेबाजी करने भेजा गया था।
6. यूसुफ योहाना (Yousuf Youhana)/ मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf)

यूसुफ योहाना पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 1998 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और 90 टेस्ट मैच खेले। शुरुआत में वे ईसाई धर्म का पालन करते थे, लेकिन 2004 में उन्होंने इस्लाम अपना लिया और अपना नाम बदलकर मोहम्मद यूसुफ रख लिया। उसके बाद उन्हें पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला और आज उनका नाम क्रिकेट की दुनिया में काफी अदब से लिया जाता है। वह पाकिस्तान टीम के कोच और सलेक्शन पैनल में भी रह चुके हैं और आज भी वह PCB में कोई ना कोई भूमिका निभाते रहते हैं।
7. दानिश कनेरिया (Danish Kaneria)

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले अंतिम गैर-मुस्लिम क्रिकेटर थे। उन्होंने 2000 में डेब्यू किया और 61 टेस्ट मैचों में कुल 261 विकेट झटके। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी हैं।
अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद जैसे कई दिग्गज स्पिनर पाकिस्तान के लिए खेले, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विकेटों के मामले में कनेरिया इन सभी दिग्गजों से आगे हैं। हालांकि, मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उनका करियर विवादों में घिर गया और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।