इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर व्यस्त है। अभी भारत ने टेस्ट सीरीज का एक मैच खेल लिया है और इसमे जीत भी दर्ज की। इसके बाद आज दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन है। इसके बाद दोनों टीमों को तीन वनडे मैच और पांच टीम 20 मुकाबले खेलने हैं। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा करना है। इस दौरान दोनों देशों को तीम मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरान टीम इंडिया आपको पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है।
एक बड़ी खबर और आ रही है कि इस सीरीज में शुभनम गिल और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट ने ये फैसला उनके वर्कलोड को देखते हुए लिया है। बता दें, इस साल भारतीय टीम को वनडे विश्वकप भी खेलना है। इस वक्त टीम के अहम खिलाड़ियों को फिट रहना जरूरी होगा। ये ही कारण है कि अब टीम को नए कप्तान की जरूरत महसूस हो रही है।
ये खिलाड़ी बनेगा टीम का नया कप्तान
बीते कुछ समय से टी-20 के लिहाज से हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव को उप्तान बनाया जाता है। ये टीम मैनेजमेंट की भविष्य की तैयारी है। जिससे कि बाद में उनको अनुभव के लिहाज से किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ऐसा भी माना जा रहा है कि पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्य कुमार की टीम के कप्तान होने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड दौरे में सूर्यकुमार यादव ही कप्तान होने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस साल उनकी टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी कप्तानी की थी।
ये भी पढ़ें: विराट से मिलने बाद भावुक हुई वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी की मां, वीडियो हो रहा वायरल
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।