चिराग- सात्विक ने बनाई कोरिया ओपन 2023 के सेमीफाइनल में जगह
इस दौरान दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सात्विक और चिराग ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियनशिप होकी और यूगो कोबायाशी को 21-14, 21-17 के अंतर से शिकस्त दी।
भारत के स्टार शटलर डबल्स की जोड़ी का कोरिया ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की स्टार जोड़ी ने कोरिया ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में विरोधी खिलाड़ियों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। अब ये दोनों ही खिलाड़ी इस अहम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। साईराज और शेट्टी ने बीते शुक्रवार को जिन्नम स्टेडियम में जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को हराकर कोरिया ओपन के 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस दौरान दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सात्विक और चिराग ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियनशिप होकी और यूगो कोबायाशी को 21-14, 21-17 के अंतर से शिकस्त दी।
चिराग और साईराज की जोड़ी पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है और एक के बाद एक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए आ रहे हैं। इस स्टार जोड़ी की पूर्व विश्व नंबर 1 जापानी जोड़ी पर पांच मुकाबलों में लगातार चौथी जीत थी। इस मुकाबले में भी इन दोनों ने पांच-पांच अंकों के साथ पहले ही गेम में खेल पर तुरंत नियंत्रण कर लिया। इसकी साहयता से चिराग-साईराज के हक में 15-6 का हो गया। विरोधी खिलाड़ियों ने अगले चार अंक तो हासिल कर लिए लेकिन यह अंतर इतना बढ़ गया है कि इससे उबराना इन दोनों के लिए काफी मुश्किल हो गया।
ये भी पढ़ें: जी हां, आयरलैंड दौरे में पांड्या नहीं बल्कि ये ताबड़तोड़ बल्लेबाज बनेगा कप्तान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।