Thursday, July 31

PSL 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बिना लाग-लपेट के आज़म खान की फिटनेस पर सीधा निशाना साधा है। उनका कहना है कि अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल रहे हैं, तो बर्गर और जंक फूड के लिए नहीं, बल्कि फिटनेस के लिए कमिटेड होना चाहिए।

यूनिस खान बोले, ‘फिटनेस नहीं तो टीम को नुकसान’

Younis Khan raised questions on Azam Khan/Getty Images

यूनिस खान ने साफ कहा, “अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हो, तो बर्गर नहीं खा सकते। फिटनेस ज़रूरी है, वरना आप सिर्फ खुद को नहीं, टीम को भी पीछे खींच रहे हो।”

उनका ये बयान आज़म खान की वायरल तस्वीरों के बाद आया, जिसमें वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर बर्गर खाते दिखे थे। सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक, ‘पिज्जा नहीं, करियर खा रहे हो भाई’

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान जब फैंस ने आज़म को फास्ट फूड खाते देखा, तो ट्रोलर्स ने बिना देरी किए उन्हें आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, “पिज्जा नहीं, करियर खा रहे हो।”

हफीज का खुलासा, डाइट और रनिंग प्लान फॉलो ही नहीं किया

टीम के एक्स हेड कोच मोहम्मद हफीज ने बताया कि आज़म खान को एक पूरा फिटनेस और डाइट प्लान दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसे इग्नोर कर दिया। हफीज बोले, “टीम के बाकी खिलाड़ी 2 किलोमीटर 10 मिनट में दौड़ लेते थे, लेकिन आज़म को उसी के लिए 20 मिनट लगते थे।”

डु प्लेसिस ने किया बचाव, ‘सिक्स-पैक जरूरी नहीं, लेकिन फिटनेस तो चाहिए’

Faf du Plessis/Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने हालांकि थोड़ा बैलेंस बनाया। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है और सिक्स-पैक जरूरी नहीं, लेकिन अगर आप प्रोफेशनल क्रिकेटर हो, तो बेसिक फिटनेस लेवल तो होना ही चाहिए। अंत में बात सीधी है कि नाम कमाना है तो फिटनेस पर काम करना होगा

आज के क्रिकेट में टैलेंट के साथ-साथ फिटनेस भी बराबर ज़रूरी है। चाहे बाउंड्री मारो या कैच पकड़ो, सब तभी होगा जब शरीर साथ देगा। आज़म खान जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी को ये बात जितनी जल्दी समझ आए, टीम के लिए उतना ही अच्छा होगा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version