Thursday, July 31

Neeraj Chopra: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में पाकिस्तानी भाला फेंक एथलीट अर्शद नदीम को निमंत्रण देने को लेकर उठे विवाद पर सोमवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल खेल भावना और आपसी सम्मान का प्रतीक था, न कि किसी प्रकार की राजनीतिक मंशा का हिस्सा।

देश के लिए मेरा प्यार अडिग है – नीरज

Neeraj Chopra/Getty Images

नीरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा, “मैं आमतौर पर सार्वजनिक मंचों पर कम बोलता हूं। लेकिन जब बात मेरे देश और मेरे परिवार के सम्मान की आती है, तो मुझे अपनी बात रखनी पड़ती है। अर्शद को भेजा गया निमंत्रण केवल एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी के बीच की खेल भावना का प्रतीक था।”

निमंत्रण भेजने की तारीख और गलतफहमियां

नीरज ने बताया कि यह निमंत्रण 21 अप्रैल को भेजा गया था, जबकि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर उन्हें देशद्रोह जैसे आरोपों का सामना करना पड़ा, जिससे उनके परिवार को भी निशाना बनाया गया।

नीरज ने आगे कहा, “जो कुछ बीते 48 घंटों में हुआ है, उसके बाद अर्शद नदीम की उपस्थिति अब संभव नहीं है। मेरा देश और उसके लोग हमेशा मेरी प्राथमिकता रहे हैं और रहेंगे।”

अर्शद पहले ही कर चुके थे मना

Arshad Nadeem/Getty Images

सूत्रों के अनुसार, अर्शद नदीम पहले ही इस टूर्नामेंट में भाग न लेने की जानकारी आयोजकों को दे चुके थे। उनका ध्यान इस समय जुलाई में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप पर केंद्रित है, जिसके लिए वे तैयारी कर रहे हैं।

24 मई को होगा नीरज चोपड़ा क्लासिक

नीरज चोपड़ा क्लासिक का आयोजन 24 मई को बेंगलुरु में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता भारत में भाला फेंक खेल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

खेल भावना की मिसाल

नीरज और अर्शद की दोस्ती कोई नई बात नहीं है। 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने अर्शद को तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आमंत्रित किया था, जिससे दोनों की आपसी खेल भावना की मिसाल बनी थी।

पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

अपने संदेश के अंत में नीरज ने कहा, “जिन परिवारों ने हाल की घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं हैं।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version