Thursday, July 31

 

ZIM VS IRE: तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने इन तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भी हरारे में खेला गया था।

Ben Curran

इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर खड़ा किया। इन रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने बेन कर्रन की शतकीय पारी नाबाद 118 रनों के चलते हुए इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। चलिए जानते हैं इस मैच में बने रिकार्ड्स के बारे में।

जिम्बाब्वे ने जीता तीसरा मैच :-

इस तीसरे मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 42 रन पर ही अपने 2 विकेट खो दिए थे। इसके बाद फिर टीम के लिए एंड्र्यू बालबर्नी ने 64, हैरी टेक्टर ने 51, और लोर्कन टकर ने भी 61 रनों की शानदार पारी खेली। इन तीनों ने अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाए। इन तीनों के चलते हुए आयरलैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

image source via getty images

इसके बाद फिर आयरलैंड के द्वारा दिए गए लक्ष्य को बनाने के लिए जब जिम्बाब्वे की टीम आई तो उसके लिए ब्रायन बेनेट ने 48 रन और कर्रन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। इसके बाद फिर कर्रन और कप्तान क्रेग एर्विन (69*) ने अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। इस लक्ष्य को जिम्बाब्वे की टीम ने केवल 40वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

एंड्र्यू बालबर्नी ने लगाया 17वां अर्धशतक :-

आयरलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए बालबर्नी ने अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक लगा दिया। इस मैच में उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

image source via getty images

इसके अलावा उन्होंने अभी तक अपने पूरे वनडे करियर में 114 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 108 पारियों में 31.49 की औसत और 74.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,149 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक भी आए हैं।

टैक्टर और लोर्कन टकर ने भी लगाए अर्धशतक :-

आयरलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले उनके युवा बल्लेबाज टेक्टर ने भी अपने करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। इस मैच में उन्होंने 84 गेंद में 51 रन बनाए। उनकी इस अर्धशतकीय पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का भी आया।

image source via getty images

अभी तक उन्होंने 51 वनडे मैचों में खेलते हुए 47.22 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 1,936 रन बनाए हैं। उनके अलावा टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज टकर ने भी मैच में 54 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। इस बीच यह उनके करियर का 5वां अर्धशतक भी था।

जिम्बाब्वे के लिए बेन कर्रन ने खेली शतकीय पारी :-

आयरलैंड क्रिकेट टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्रन ने काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके चलते उन्होंने मैच में तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए। तभी तो उन्होंने केवल 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

image source vis getty images

इसके अलावा उन्होंने मैच में बेनेट के साथ ही मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रन की बड़ी साझेदारी भी की। इसके बाद फिर अपनी इस अच्छी पारी को कर्रन ने शतक में भी बदल दिया। इस बीच यह उनके वनडे करियर का पहला ही शतक रहा। वह अपनी टीम को जीताकर ही नाबाद लौटे। उन्होंने मैच में कुल 118 रन बनाए।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version