Monday, August 18

Google News Sports Digest Hindi

Ranji Trophy 2024-25 में इस समय सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले सेमीफाइनल में केरल क्रिकेट टीम और गुजरात क्रिकेट टीम आमने सामने हैं। इस मैच में केरल की टीम ने गुजरात के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

Kerala team
image source via getty images

केरल की टीम ने अपने बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक की मदद से दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर कुल 418 रनों का स्कोर बना लिया है। जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकबले में विदर्भ की टीम ने पहले खेलते हुए 383 रन बनाए। इसके बाद मुंबई की टीम जब खेलने के लिए आई तो उसकी पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई है।

बड़े स्कोर की तरफ बढ़ी केरल की टीम :-

पहले सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए केरल की टीम के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन भी धीमी गति से बल्लेबाजी करना जारी रखा। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने मैच में ज्यादा विकेट नहीं खोए। उसके लिए मैच में कप्तान सचिन बेबी 69 रन बनाकर आउट हो गए।

Kerala team
image source via getty images

इसके बाद फिर सलमान निजार और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मिलकर छठे विकेट के लिए संभलकर खेलते हुए 149 रन की साझेदारी की। इस मैच में निजार 52 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरी तरफ अजहरुद्दीन ने शानदार शतक लगाया। तभी तो दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भी अजहरुद्दीन नाबाद रहते हुए 149 रनों पर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर अभी आदित्य सरवटे भी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रचा इतिहास :-

केरल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गुजरात के खिलाफ शतक लगाते ही इतिहास रच दिया है। क्यूंकि वह केरल की टीम की तरफ से खेलते हुए इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Kerala team
image source via getty images

हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक भी है। तभी तो वह दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक 303 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाकर क्रीज पर डटें हुए हैं। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए हैं।

मुंबई की पारी लड़खड़ाई :-

इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन विदर्भ क्रिकेट टीम की पहली पारी 107.5 ओवर में 383 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं मुंबई की टीम के लिए उनके स्टार ऑल राउंडर शिवम दुबे ने पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

Mumbai team
image source via getty images

इसके बाद जब विदर्भ की टीम के रनों के जवाब में मुंबई की टीम खेलने के लिए आई तो उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं। उनके स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (18), सूर्यकुमार यादव (0) और दुबे (0) ने रन बनाए। इन सभी ने अपनी टीम को काफी निराश किया। वहीं मुंबई की टीम अभी भी 195 रन से पीछे है।

शिवम दुबे ने की शानदार गेंदबाजी :-

Mumbai team
image source via getty images

दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ टीम की पारी को आउट करने में मुंबई के ऑल राउंडर शिवम दुबे ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 11.5 ओवर के कोटे में 49 रन देते हुए 5 विकेट लिए। मुंबई के इस स्टार ऑल राउंडर ने पार्थ रेखाडे (23), करुण नायर (45), हर्ष दुबे (18), नचिकेत भुते (11) और यश ठाकुर (3) को आउट करते हुए अपना शिकार बनाया। इसके अलावा यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल भी था। उन्होंने अभी तक 25 टेस्ट की 39 पारियों में 58 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version