रविवार को एस्टन विला (Aston Villa) के साथ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले चेल्सी (Chelsea) को बड़ा झटका लगा है। ताजा खबर के अनुसार, राइट बैक रीस जेम्स (Reece James) दिसम्बर के अंत से पहले वापसी नही कर सकेंगे। इस खबर ने एंजो मारेस्का (Enzo Maresca) की उम्मीदें धराशायी कर दी है।
पिछले हफ़्ते हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझने के बाद जेम्स इस वीकेंड एस्टन विला के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में अनुपस्थित रहेंगे। चोटिल होने के चलते वह हाल ही में लीसेस्टर सिटी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से भी चूक गए थे, लेकिन मारेस्का को उम्मीद थी कि वह आगामी मुकाबले में विला का सामना करने के लिए वापस आ सकते हैं।
बता दें कि, रीस जेम्स लंबे समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। वह इसी के के चलते सीजन की शुरुआत में नहीं खेल सके थे। हालाँकि, अक्टूबर के अंत में वह लिवरपूल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वापस लौटे थे, जिसमें उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
जेम्स इस सीजन अब तक सिर्फ चार मुकाबले खेल सके हैं, जिसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि चेल्सी उन्हें जनवरी के ट्रांसफर विंडो के दौरान बेचने की तैयारी कर रही है। रीस इस सीजन लिवरपूल के बाद न्यूकैसल, मैनचेस्टर यूनाइटेड और आर्सेनल के खिलाफ खेल सके थे।
Chelsea के राइट बैक रीस जेम्स जनवरी से पहले नहीं कर सकेंगे वापसी – रिपोर्ट
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार चेल्सी ने रीस जेम्स की वापसी के लिए कोई निश्चित समय-सीमा नहीं तय की है, लेकिन उनका दावा है कि उनकी जनवरी से पहले तक नहीं हो सकती और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी रिकवरी कैसी होती है।
बता दें कि, इंग्लैंड फुटबॉल टीम की कप्तानी कर चुके रीस को 15 महीने पहले चेल्सी का कप्तान बनाया गया था, लेकिन तब से उन्होंने 700 मिनट से भी कम फुटबॉल खेला है।
उम्मीद है कि, चेल्सी को इस वीकेंड मालो गुस्टो की वापसी की उम्मीद है, क्योंकि वह बीमारी के कारण किंग पावर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले से चूक गए थे। इसके अलावा, पेड्रो नेटो भी इस सप्ताह गुस्टो के साथ ट्रेनिंग में लौटने के बाद टीम में वापस आने की दौड़ में हैं।
गुरुवार शाम को चेल्सी और हेडेनहेम के बीच यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग के मुकाबले से पहले Enzo Maresca ने बुधवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया:
वे (पेड्रो नेटो और मालो गुस्टो) हमारे साथ प्रशिक्षण लेंगे। हम कल के खेल के लिए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं, लेकिन वे दोनों सप्ताहांत के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।