Football: जोआओ पेड्रो ने चेल्सी के लिए पहली बार शुरुआत करते हुए दो गोल दागे, जिससे चेल्सी ने फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने खेले गए क्लब विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 18वें और 56वें मिनट में गोल किए और अपने पूर्व क्लब के प्रति सम्मान दर्शाते हुए अपने किसी भी गोल का जश्न मनाने से इनकार कर दिया।

चेल्सी क्लब विश्व कप के फाइनल में :-

चेल्सी के लिए पहली बार शुरुआत करते हुए जोआओ पेड्रो ने अपनी बचपन की टीम के खिलाफ दो गोल दागे, जिससे इंग्लैंड के क्लब ने ब्राजील के क्लब फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा चेल्सी की इस जीत से यह भी सुनिश्चित हो गया कि क्लब विश्व कप का विजेता फिर से यूरोप का ही कोई क्लब बनेगा।
Joao Pedro
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और स्पेन के रियल मैड्रिड के बीच खेला जाने वाला है। इसके अलावा जोआओ पेड्रो जब 10 साल के थे तब फ्लुमिनेंस से जुड़ गए थे। वहीं साल 2020 में वाटफोर्ड जाने तक वह इसी क्लब की तरफ से खेलते रहे थे।
Joao Pedro
इसी के चलते हुए पेड्रो ने खेले गए क्लब विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 18वें और 56वें मिनट में गोल किए और अपने पूर्व क्लब के प्रति सम्मान दर्शाते हुए किसी भी गोल का जश्न मनाने से इनकार कर दिया। इसके अलावा वह दो जुलाई को ब्राइटन से चेल्सी में शामिल हुए थे।
Joao Pedro
जबकि चेल्सी की निगाह अब दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने पर लगी हुई है। क्यूंकि उसने इससे पहले साल 2021 में इसका खिताब जीता था। वहीं इस बार फाइनल मैच रविवार को खेला जाने वाला है। इसके अलावा यूरोपीय टीमें अपना लगातार 12वां और 18 प्रयासों में 17वां खिताब जीतेंगी। इसका एकमात्र अपवाद साल 2012 में ब्राजील के कोरिंथियंस की चेल्सी पर जीत है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version