Wimbledon: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने कैमरून नोरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने इस क्वार्टर फाइनल मैच को एक घंटे 39 मिनट में खत्म करने के बाद अल्काराज ने कोर्ट पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “विंबलडन में एक और सेमीफाइनल खेलना बेहद खास है।”

विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे अल्काराज :-

दो बार के मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने कैमरून नोरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर विंबलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए उन्होंने अपनी जीत की लय को 23 मैचों तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा वह विंबलडन के इतिहास में तीन बार पुरुष एकल सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले दूसरे स्पेनिश खिलाड़ी बन गए हैं।
Carlos Alcaraz
क्यूंकि उनसे पहले इस कारनामे को स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया था। इस मैच में सेंटर कोर्ट पर नॉरी द्वारा मैच की शुरुआत में अपनी सर्विस बरकरार रखने के बाद अल्काराज ने बाएं हाथ के ब्रिटिश खिलाड़ी के खिलाफ अगले पांच गेम जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा अल्काराज ने नॉरी को मैच में कभी भी हावी नहीं होने दिया।
Carlos Alcaraz
इस दौरान उनको केवल पांच ब्रेक पॉइंट मिले और उन्होंने सभी बचा लिए। इस मैच में उन्होंने 39 विनर और 13 ऐस के साथ 26 अनफोर्स्ड एरर भी किए। अपने इस क्वार्टर फाइनल मैच को एक घंटे 39 मिनट में खत्म करने के बाद अल्काराज ने कोर्ट पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “विंबलडन में एक और सेमीफाइनल खेलना बेहद खास है।” इसके बाद अब उनको फाइनल में जगह बनाने के लिए पांचवें नंबर के टेलर फ्रिट्ज से मैच खेलना है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version