Wimbledon: दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी इटली के स्टार जैनिक सिनर विंबलडन में लगातार चौथी बार वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस बीच उनको चौथे राउंड में बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव से 6-3, 7-5, 2-2 के स्कोर पर वॉकओवर मिला है। इस मैच में खेलते हुए तीसरे सेट में जब दोनों का स्कोर 2-2 था, तब दिमित्रोव ने वाइड सर्विस की और दर्द के कारण जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद वह अपना पूरा मैच नहीं खेल सके। वहीं इस मैच में सिनर को भी कोहनी में चोट लग गई है।
पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे फ्रिट्ज :-
अमेरिका के स्टार टेनिस खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में कारेन खाचानोव को हरा दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने पहली बार ही विंबलडन के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की है। इसके अलावा पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज को मैच के बीच में अपने पैर के दर्द से निपटने के लिए ट्रेनर से भी उपचार लेना पड़ा था।
इसके बाद उन्होंने मैच में शानदार वापसी करते 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 से जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका सेमीफाइनल में पहुंच गई। क्यूंकि उन्होंने जर्मनी की लॉरा सिगमुड को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में 4-6, 6-2, 6-4 से हरा दिया है। जबकि दूसरी तरफ 18 वर्षीय मीरा आंद्रीवा ने एमा नवारो को 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए वह साल 2005 के बाद इस राउंड में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
12वां क्वार्टर फाइनल खेलेंगी स्वियातेक :-
पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन पोलैंड की स्टार खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने डेनमार्क की क्लारा टॉसन को 6-4, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके चलते हुए अब स्वियातेक 12वीं बार ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। इसके अलावा वह साल 2008 के बाद से ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं उस समय शारापोवा ने 21 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।