Monday, July 7

Football: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने खराब फॉर्म से जूझ रही पुरूष फुटबॉल टीम के लिए नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, “सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगा और सभी मैचों और टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के लिए जवाबदेह होगा।”

भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच की तलाश शुरू :-

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने खराब फॉर्म से जूझ रही पुरूष फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है। क्यूंकि स्पेन के मानोलो मारकेज के जाने के बाद अब भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू की गई है।

Manolo Marquez

इससे पहले मानोलो मारकेज ने एआईएफएफ के साथ आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। इसके अलावा वह पिछले साल ही भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के साथ जुड़े थे। इसके बाद अब एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, “सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगा।

Manolo Marquez

इसके अलावा वह सभी मैचों और टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के लिए जवाबदेह होगा। इसके अलावा भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच राष्ट्रीय टीम विभाग, राष्ट्रीय टीम निदेशक और तकनीकी निदेशक के साथ मिलकर काम करेगा।” इसके लिए युवा और सीनियर स्तर पर दस से 15 साल कोचिंग का अनुभव जरूरी है।

Indian Football Team

इस दौरान उसको लचीले, कुशल और संसाधन संपन्न होने की सामान्य आवश्यकताओं के अलावा एआईएफएफ यह भी चाहता है कि अगले कोच को संबंधों के प्रबंधन में अच्छा अनुभव हो, जरूरतों को समझने, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और मीडिया और प्रायोजकों सहित एआईएफएफ भागीदारों के साथ काम करने का अनुभव हो।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version