Football: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने खराब फॉर्म से जूझ रही पुरूष फुटबॉल टीम के लिए नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, “सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगा और सभी मैचों और टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के लिए जवाबदेह होगा।”
भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच की तलाश शुरू :-
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने खराब फॉर्म से जूझ रही पुरूष फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई है। क्यूंकि स्पेन के मानोलो मारकेज के जाने के बाद अब भारतीय टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू की गई है।
इससे पहले मानोलो मारकेज ने एआईएफएफ के साथ आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। इसके अलावा वह पिछले साल ही भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के साथ जुड़े थे। इसके बाद अब एआईएफएफ ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, “सीनियर पुरूष राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच एआईएफएफ महासचिव को रिपोर्ट करेगा।
इसके अलावा वह सभी मैचों और टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के लिए जवाबदेह होगा। इसके अलावा भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच राष्ट्रीय टीम विभाग, राष्ट्रीय टीम निदेशक और तकनीकी निदेशक के साथ मिलकर काम करेगा।” इसके लिए युवा और सीनियर स्तर पर दस से 15 साल कोचिंग का अनुभव जरूरी है।
इस दौरान उसको लचीले, कुशल और संसाधन संपन्न होने की सामान्य आवश्यकताओं के अलावा एआईएफएफ यह भी चाहता है कि अगले कोच को संबंधों के प्रबंधन में अच्छा अनुभव हो, जरूरतों को समझने, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और मीडिया और प्रायोजकों सहित एआईएफएफ भागीदारों के साथ काम करने का अनुभव हो।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।