गोकुलम केरल ने भारतीय महिला फुटबाल लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। ये मुकाबला किक स्टार्ट एफसी कर्नाटक के खिलाफ था और इसे गोकुलम केरल ने 5-0 के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इसके साथ ही गोकुलम केरल लगातार तीन बार इस खिताब को अपने नाम करने वाली टीम बन गई है। मुकाबले में सबरिता भंडारी ने 5वें ही मिनट में गोल कर दिया। इसके बाद टीम की अन्य खिलाड़ी संध्या रंगनाथन, इंदुमति और रोजा देवी ने भी अपनी टीम के लिए गोल कर खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के दौरान गोकुलम केरल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ये ही कारण रहा कि इस टीम ने खिताबी मुकाबले में भारतीय महिला फुटबाल की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।
A moment to cherish forever! 😍✨#GKFC #Malabarians #IWL #defendingchampions🏆 pic.twitter.com/uNu5CcMU0o
— Gokulam Kerala FC (@GokulamKeralaFC) May 21, 2023
फाइनल मुकाबले देखकर ये कहा जा सकता है कि गोकुलम केरल की टीम बाकी टीमों से इतनी बेहतर क्यों है। पहले गोल में सबरिता भंडारी ने शानदार फुटवर्क का मुजाहिरा करते हुए गोल दाग दिया। ये गोल मैच के पांचवे मिनट में आया। इसके बाद 22वें, 52वें, 37वें और 80वें मुकाबले में संध्या रंगनाथ, इंदुमति और रोजा देवी ने गोल किया। पूरे मैच में केरल की टीम कर्नाटक की टीम पर भारी पड़ते हुए दिखाई दी।
पहले गोल के दौरान डेंगमेई ग्रेस ने मिडिल लाइन की कर्नाटक टीम को छकाते हुए गेंद को सबरिता भंडारी गेंद पास की और भंडारी ने इस दौरान टीम को निराश नहीं किया और पहला गोल करने में कामयाब भी हो गई। गोकुलम केरल ने जैसे ही अपना पहला गोल किया उसके बाद टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।