बीते बुधवार को लेबनान की टीम ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी मुकाबले में मालदीव की टीम को 1-0 के अंतर से सिकस्त दे दी है। इसके बाद अब लेबनान को फाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम के साथ सेमीफाइनल का मुकाबला खेलना होगा। बता दें, मालदीव के साथ हुए मुकाबले में लेबनान के कप्तान हसन मातौक ने मैच के 24वें मिनट में गोल दागा। इसके साथ ही अब उनकी टीम चार टीमों के ग्रुप मुकाबले में सभी मैच जीतकर शीर्ष पर है। अब सबकी नजरें लेबनान और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबले पर हैं।
गौरलतब है कि भारत और लेबनान की टीमें इससे पहले भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी थीं। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अगर बात भारत के आखिरी ग्रुप मैच की तो यहां पर सुनिल छेत्री की टीम ने कुवैत के खिलाफ मैच ड्रॉ किया था। इसके बाद कप्तान सुनिल छेत्री मीडिया के रूबरू हुए और उन्होंने बताया कि उनकी टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। टीम को बीते चार सालों से हार का सामना नहीं करना पड़ा है। बता दें, कुवैत के खिलाफ कप्तान सुनिल छेत्री ने उनके करियर का 92वां इंटरनेशनल गोल किया।
🇱🇧 Lebanon edge Maldives 🇲🇻 to set up semi-final battle with India 🇮🇳
Report 🔗 https://t.co/HiypNj7Mhz
🇧🇩 Bangladesh make short work of Bhutan 🇧🇹, to meet Kuwait 🇰🇼 in last four ⚔️
Report 🔗 https://t.co/NLNWN6GecL#SAFFChampionship2023 🏆 pic.twitter.com/jZ5XOKDMYI
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 28, 2023
लेबनान के साथ ड्रॉ मैच के बाद भारतीय कप्तान सुनिल छेत्री ने बताया कि, “हम वही कर सकते थे, जिसकी हमने ट्रेनिंग की थी। उनकी (कुवैत) की टीम कमजोर नहीं थी। हमने उनके एनर्जी की बराबरी करने की कोशिश की और मुझे लगता है कि ज्यादातर समय हमने अच्छा किया, लेकिन इसके बाद हमें जो अहसास हो रहा है, वह हार की तरह का है क्योंकि हमने अंतिम पल में यह गोल गवांया था।”
इसके बाद उन्होंने कहा कि, “हमारे लक्ष्य में यह था कि हमारे खिलाफ कोई गोल नहीं हो। ड्रेसिंग रूम में हम सभी इससे थोड़ा निराश थे। अह हम चाहते हैं कि जहां तक संभव हो यह अपराजेय लय जारी रहे।”
ये भी पढ़ें: इंडिया कुछ ऐसे करेगी साल 2026 में फीफा के लिए क्वालीफाई, शानदार लय में है सुनिल एंड कंपनी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।