मौजूदा वक्त में भारतीय फुटबॉल टीम SAFF कप खेल रही है। इसका आयोजन भारत में हो रहा है। भारतीय टीम ने इसके पहले ही मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया था। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने एकतरफा कर दिया था और 4-0 से मैच को अपने नाम किया। इस भारतीय फुटबॉल प्रसंशकों ने अपनी टीम को काफी सपोर्ट किया। भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में करीब 23,000 दर्शकों ने देखा। जबकि बारिश हो रही थी फिर भी फैंस स्टेडियम में ही डटे रहे। इस मुकाबले में ही जीत के साथ यदि भारतीय टीम का पिछले कुछ महीनों का प्रदर्शन देखा जाए तो वो काफी शानदार रहा है। ऐसे में भारतीय फैंस को एक बार फिर से टीम की फीफा में जगह बनाने की उम्मीद लग रही है।
FIFA में पहुंचने के लिए क्या करना होगा?
भारतीय टीम की लय को देखकर लग रहा है कि साल 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप में शामिल होने के लिए देश के पास एक शानदार मौका है। बता दें, एक तरफ जहां साल 2022 के फीफा विश्व कप में दुनिया की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था तो वहीं साल 2026 में होने वाले विश्व कप में 48 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें से एशिया महाद्वीप की कुल आठ टीमें होंगी। गौरतलब है कि अभी भारतीय टीम एशिया में 19वें स्थान पर काबिज है, लेकिन टीम इस तरह जीत की लय के साथ इस रैंकिंग को सुधार सकती है।
जीतने होंगे ये बड़े टूर्नामेंट
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है, भारतीय फुटबॉल टीम ने बीते समय में अपने खेल में काफी सुधार किए हैं। टीम इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। कुल 9 मुकबालों में से सुनिल छेत्री की टीम ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। यदि बाद कप की करें तो टीम ने हाल में ही इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत है और अब SAFF कप में शानदार खेल दिखा रही है। इसके बाद टीम को सितंबर के महीने में किंग्स कप, अक्टूबर में मेड्रिक कप और साल के अंत यानी नवंबर में वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। बता दें, ये क्वालीफायर मुकाबले दो साल तक खेले जाएंगे। यहां पर टीम इंडिया को टॉप 8 तक की पोजिशन पर रहना होगा। यहां पर सुनिल एंड कंपनी के सामने ईरान, उज्बेकिस्तान, जापान, चीन और कोरिया जैसी टीमें सामने होंगी। अगर भारतीय टीम यहां पर खुद को जीत के साथ साबित कर पाएगी तो ऐसे में फीफा के लिए क्वालीफाई करेगी।
ये भी पढ़ें: ये है साल 2023 के टॉप 5 वैल्यूएबल फुटबॉल क्लब
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
4 Comments
Pingback: India team will clash with Lebanon in the semi-finals
Pingback: Indian team will get chief selector and new head coach, know whose name is ahead
Pingback: Pakistan's drama of World Cup 2023 resumes, PCB gives childish statement
Pingback: This player played an important role in getting CSK the title of IPL 2023, yet why is there no place in Team India!