पूरी दुनिया इस साल होने वाले आईसीसी विश्व कप का इंतजार कर रही है। अब विश्व कप करीब आ रहा है। भारत इस साल के अक्टूबर-नवंबर में इसकी मेजबानी करेगा। इस दौरान दुनिया की कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके लिए अब तक कुल आठ टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। बाकी बची हुई दो टीमों को विश्व कप के लिए इसके लिए मसक्कत करनी पड़ेगी।
बात दें, विश्व कप 2023 के क्वालीफाई के लिए जिम्बाब्वे में कुल दस टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। यहां पर जो दो टॉप की टीमें होंगी उन्हें ही क्रिकेट के महाकुंभ में खेलने का मौका मिलेगा। इस क्वालीफाई राउंड में सबसे ज्यादा नजर वेस्टइंडीज और श्रीलंका पर है।
विश्व कप 2023 के लिए इन दस टीमों के बीच जो क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं, वो अब काफी दिलचस्प नजर आ रहे हैं। ए ग्रुप में वेस्टइंडीज की टीम है। इन्होंने अब तक कुल दो मैच खेले हैं और इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। जिसका मतलब है कि वेस्टइंडीज के पास कुल 4 अंक है। इसी ग्रुप में जिम्बाब्वे के भी कुल चार अंक है। वहीं, ग्रुप बी में एक तरफ ओमान की टीम चार अंक के साथ सबसे आगे है। इसके बाद श्रीलंका है जिसने अभी तक सिर्फ उनका एक ही मैच खेला है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने जीत दर्ज की है।