आखिरकार पहली बार आयोजित होने वाली खेलों के प्रति एक शानदार पहल खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIPG) 2023 का समापन हो गया है। इसमें कुल 173 स्वर्ण मेडल को शामिल किया गया था। समापन के बाद हरियाणा सबसे टॉप का राज्य रहा। हरियाणा ने 40 स्वर्ण, 39 रजद और 26 कांस्य पदक सहित कुल 105 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद 25 गोल्ड मेडल के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर और 20 गोल्ड के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर संपन्न किया।
KIPG में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान- अनुराग ठाकुर
खेलों इंडिया पैरा गेम्स के समापन के बाद केंद्रीय युवा मामले व खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “आज इन स्पॉटलाइट्स के तहत हम न केवल पदकों का सम्मान करते हैं, बल्कि उन लचीली आत्माओं और अनकही कहानियों का भी बेहद सम्मान करते हैं, जिन्होंने इस दौरान भाग लिया। खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 हमारे खेल इतिहास का एक ऐतिहासिक अध्याय है। जैसा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, ‘खेलोगे तो खिलोगे।’ इन बीते दिनों में अटूट मानवीय उत्साह, नए मील के पत्थर स्थापित करने, प्रतिभाओं के उभरने, रिकॉर्ड गिरने और पूर्वाग्रहों के टूटने के क्षण अंकित हैं। यह नया भारत है, जिसकी कल्पना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की है।”
गौरतलब है कि खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 में सात खेलों को शामिल किया गया था। जिसमें कि पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा वेटलिफ्टिंग (पावरलिफ्टिंग), टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल थे। इन खेलों को दिल्ली के तीन स्टेडियम इंदिरा गांधी स्टेडियम, शूटिंग रेंज और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि खेलों इंडिया पैरा गेम्स सरकार की खेलों के प्रति जागरूकता को लेकर एक नवीनतम पहल है। इससे जमीनी स्तर पर शाररिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को हौसला प्रदान हो रहा है। इससे पहले भी सरकार की तरफ से खेलों इंडिया यूथ गेम्स, खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलों इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान, जानिए किस खेल के लिए हो रहा ये दौरा
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: These three players 'betrayed' before IPL 2024 auction