Manchester City vs Arsenal, Premier League 2024-25: पिछले साल सितंबर में एतिहाद स्टेडियम में खेले गए मैनचेस्टर सिटी बनाम आर्सेनल मुकाबले को कौन भूल सकता है? आर्सेनल ने 2-1 से बढ़त बना रखी थी, फिर उनके एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला और अब मैदान पर उनके सिर्फ 10 ही खिलाड़ी रह गए थे, लेकिन आखिरी मिनट तक सिटी के लगातार अटैक के सामने दीवार बनकर खड़े रहे।
फिर वह पल आया जिसने पूरे मैच की कहानी बदल दी, सिटी के जॉन स्टोन्स ने इंजरी टाइम में गोल करके मैच को 2-2 से ड्रॉ करा दिया। लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद शुरू हुआ। गोल का जश्न मनाते हुए एर्लिंग हालैंड ने गुस्से में गेंद सीधे गैब्रिएल के सिर पर दे मारी। माहौल गरम हो चुका था। हालैंड ने मिकेल आर्टेटा को देखकर ताना मारा – “स्टे हम्बल”।

मैच खत्म होते ही विवाद और बढ़ गया। सिटी के खिलाड़ियों ने आर्सेनल पर डार्क आर्ट्स (अनैतिक खेल खेलने) का आरोप लगाया। काइल वॉकर और जॉन स्टोन्स ने कहा कि आर्सेनल के खिलाड़ियों ने चालाकी से समय बर्बाद किया और मैच को देर तक खींचने की कोशिश की।
अब, 133 दिन बाद, दोनों टीमें फिर आमने-सामने होने वाली हैं। इस बार मुकाबला एमिरेट्स स्टेडियम में होगा और अब दोनों टीमों के लिए परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं।
Manchester City vs Arsenal: सिटी पर संकट के बादल, आर्सेनल के लिए भी करो या मरो की घड़ी

सितंबर में जब ये दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तब मैनचेस्टर सिटी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी और आर्सेनल उसके ठीक पीछे दूसरे पर थी। उस समय वह मुकाबला बराबरी का लग रहा था, लेकिन अब दोनों टीमों के हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।
पिछले 13 मैचों में सिर्फ 1 जीत ने सिटी की Premier League 2024-25 टाइटल जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। टीम अब लिवरपूल से 15 अंक पीछे है और खुद पेप गार्डियोला भी मान चुके हैं कि उनकी टीम के लिए लगातार पांचवां प्रीमियर लीग खिताब अब लगभग असंभव है। इसके अलावा, स्टार मिडफील्डर रोड्रिगो की इंजरी ने हालात और भी बिगाड़ दिए हैं।
हालांकि, आर्सेनल की स्थिति मैनचेस्टर सिटी से बेहतर है, लेकिन यह मुकाबला उनके लिए भी बेहद ही अहम है। यदि वे इस मैच में हारते हैं, तो लिवरपूल से 12 अंक पीछे हो जाएंगे और फिर खिताब की दौड़ में उनकी स्थिति काफी कमजोर हो सकती है। यानी दोनों टीमों के लिए यह मैच सिर्फ तीन अंक हासिल करने का नहीं, बल्कि खिताब जीतने की रेस में बने रहने का है।
क्या फिर भड़केगा ‘स्टे हम्बल’ विवाद?

‘स्टे हम्बल’ विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है। सिटी के खराब प्रदर्शन के बाद हालैंड के इस बयान को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया, लेकिन मैनेजर पेप गार्डियोला अभी भी अपने स्टार खिलाड़ी एर्लिंग हालैंड के साथ खड़े हैं।
उन्होंने हाल ही में बयान दिया, “गैब्रिएल पूरे 90 मिनट हालैंड को धक्का देते रहे, खींचते रहे और जब मैच खत्म हुआ तो लोग मेरे खिलाड़ी को दोष दे रहे हैं?”
अक्सर आपने देखा होगा कि, हालैंड को रोकने के लिए विपक्षी टीम के डिफेंडर लगातार उन पर फिजिकल प्रेशर डालते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके अनुशासन का रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने अपने करियर में कभी रेड कार्ड नहीं देखा और उन्हें पिछले 54 प्रीमियर लीग मैचों में सिर्फ 3 येलो कार्ड मिले हैं।
क्या फिर गरमाएगा माहौल?
इस बार टाइटल की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की जरूरत है। इसका मतलब यह है कि हर टैकल, हर फाउल और हर फैसले पर विवाद हो सकता है।
ऐसे में क्या हालैंड और गैब्रिएल के बीच फिर टकराव होगा? क्या सिटी खराब फॉर्म से उबर पाएगी? क्या आर्सेनल पिछली बार की कड़वी यादों का बदला लेगा? इन सभी सवालों के जवाब रविवार को एमिरेट्स स्टेडियम में मिलेंगे, जहां दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।