Neymar: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले ब्राजील के 32 वर्षीय स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार (Neymar) ने अपने क्लब अल हिलाल के साथ अपना नाता तोड़ दिया है। वहीं ब्राजील के इस स्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) ने अपने क्लब अल हिलाल के लिए केवल सात मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने केवल एक गोल किया था। जबकि इस दौरान उन्होंने दो गोल करने में मदद की थी।

ब्राजील फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर नेमार (Neymar) ने सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के साथ अपना नाता तोड़ दिया है। इसके बाद अब वह ब्राजील की सांतोस टीम से जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। वहीं यह स्टार खिलाड़ी (Neymar) करीब 12 साल बाद इस टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

इसके चलते हुए अब इस क्लब के अध्यक्ष मार्सेलो तेइजेरिया ने सोशल मीडिया चैनल्स पर इस बात की पुष्टि भी कर दी है। इससे पहले अल-हिलाल ने अभी हाल ही में बताया था कि उसकी नेमार (Neymar) के साथ आपसी सहमति से अनुबंध समाप्त करने के लिए सहमति बनी है। लेकिन किसी भी पक्ष ने अनुबंध समाप्त करने के विवरण की पुष्टि अभी नहीं की थी।
सऊदी क्लब के लिए Neymar ने खेले हैं सात मैच :-
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले ब्राजील के 32 वर्षीय स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार (Neymar) ने सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के लिए केवल सात मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने केवल एक गोल किया था। जबकि इस दौरान उन्होंने दो गोल करने में भी मदद की थी।

अपने पैर की चोट के कारण अक्टूबर 2023 से बाहर रहने के बावजूद बार्सीलोना और पेरिस सेंट जर्मेन टीम के पूर्व खिलाड़ी नेमार (Neymar) को पिछले सत्र में सऊदी लीग जीतने वाली इस टीम में शामिल किया गया था। जबकि इस साल के फीफा क्लब विश्व कप में अल-हिलाल के हिस्सा लेने के बाद नेमार के साथ उनका करार समाप्त होने वाला था। क्यूंकि यह क्लब विश्व कप 15 जून से 13 जुलाई के बीच अमेरिका में खेला जाएगा।
नेमार के स्वागत के लिए मार्सेलो तेइजेरिया हैं तैयार :-
ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार (Neymar) ने सांतोश टीम के लिए छह खिताब जीते हैं। इनमें साल 2011 में कोपा लिबरताडोर्स ट्रॉफी जीतना भी शामिल है। वहीं इसके बाद मार्सेलो ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर कहा है कि, “ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार के लिए यह वापसी का समय है।

यह वह समय है जब वो अपने लोगों के लिए वापस आए हैं। इस बीच वह अपने घर आए और उस क्लब में वापसी करे जो हमारे दिल के करीब है। इसके लिए हम सभी नेमार का स्वागत करते हैं। इस बीच वह व्हाइट एंड ब्लैक शर्ट में खुशी-खुशी अपनी वापसी करें। वहीं टीम सांतोस आपका स्वागत करने के लिए काफी बेताब है।

इससे पहले स्टार स्ट्राइकर नेमार (Neymar)अगस्त 2023 में पेरिस सेंट जर्मेन से सऊदी क्लब में नौ करोड़ यूरो (नौ करोड़ 40 लाख डॉलर) में शामिल हुए थे। वहीं तब यह उन कई करार में से एक था जिसने अरब देश को दुनिया के नए बड़े फुटबॉल बाजारों में से एक बना दिया था। लेकिन उस समय नेमार को अपने करियर की सबसे गंभीर एसीएल चोट लग गई थी। जब वह इस क्लब अल-हिलाल में शामिल होने के कुछ ही महीनों बाद ब्राजील के लिए खेल रहे थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।


