FIFA Club WC: यूरोप के शीर्ष फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सिएटल साउंडर्स को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा इंटर मियामी और पाल्मेरास फुटबॉल क्लब के बीच मैच का ड्रॉ होना ही नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए पर्याप्त था। क्यूंकि इन दोनों ही टीमों ने ग्रुप ए में चार-चार अंक लेकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
पीएसजी ने किया अंतिम 16 में प्रवेश :-
यूरोप के स्टार फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सिएटल साउंडर्स को 2-0 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। जबकि पाल्मेरास क्लब ने हार्ड रॉक स्टेडियम में इंटर मियामी क्लब के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। इसके चलते हुए अब इन दोनों ही टीमों ने क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में भी प्रवेश कर लिया है।
इस मैच में खेलते हुए पीएसजी की टीम ने 35वें मिनट में पहला गोल किया। जब विटिना का शॉट नेट से काफी दूर जाकर टीम के साथी ख्विचा क्वारात्शेलिया से टकराया और डिफ्लेक्ट होकर गोल के अंदर चला गया। इसके बाद मैच के 66वें मिनट में दूसरा गोल दागा गया। इसके चलते हुए पीएसजी ग्रुप बी में गोल अंतर के आधार पर शीर्ष पर रहकर अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही है।
इसके अलावा इसी ग्रुप में शामिल यूरोप की एक अन्य टीम एटलेटिको मैड्रिड को बोटाफोगो पर 1-0 से जीत के बावजूद बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। इसके अलावा बोटाफोगो की टीम इस मैच में हारने के बाद भी आगे बढ़ने में सफल रही हैं। वहीं इन तीनों ही टीमों ने ग्रुप चरण का समापन दो जीत और एक हार के साथ किया है। लेकिन आठ दिन पहले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में एटलेटिको के लिए पीएसजी के खिलाफ मिली 4-0 से करारी हार काफी भारी पड़ गई।
इसके अलावा इंटर मियामी और पाल्मेरास की टीम के बीच मैच का ड्रॉ ही उन दोनों के लिए नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए पर्याप्त था। क्यूंकि इन दोनों टीमों ने ग्रुप ए में चार-चार अंक लेकर अगले दौर में प्रवेश किया है। इसके अलावा अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी इस मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने गोल करने के कई मौके गंवाए।
इस सब के बावजूद भी एक समय ऐसा लग रहा था कि इंटर मियामी 16वें मिनट में तादेओ अलेंदे और 65वें मिनट में अनुभवी लुइस सुआरेज़ के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त लेने के बाद जीत हासिल करने में सफल रहेगा। लेकिन इसके बाद ब्राजील के क्लब पाल्मेरास ने मैच के 80वें मिनट में पॉलिन्हो के गोल तथा नियमित समय समाप्त होने से कुछ मिनट पहले मौरिसियो के गोल की मदद से इस मैच को ड्रा कराकर अपनी अंतिम 16 में जगह पक्की की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।