साल 2022 में हुए FIFA विश्व कप का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम किया । इसके बाद हर कोई कह रहा था कि लियोनेल मेस्सी का उनके देश को फीफा जैसे अहम आयोजन में विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने का खिताब पूरा हो गया है। इसके बाद पूरी दुनिया में उनकी और उनके देश अर्जेंटीना की चर्चा होने लगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, फुटबॉल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खेल है और इस लोकप्रिय खेल की सबसे लोकप्रिय आयोजन विश्व कप को भी फीफा ही करवाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर फीफा क्या है? फीफा की स्थापना कब हुई। ये कैसे काम करता है? अगर नहीं तो आज के इस लेख में हम आपको इन सब बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते है कि क्या है फीफा का पूरा लेखा-जोखा।
फीफा का परिचय
फीफा शब्द का पूरा नाम Federation International de Football Association होता है। हिंदी में फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन के नाम से जाना जाता है। फीफा एक ऐसी संस्था है जो कि फुटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों को आयोजन करवाती है। फुटबॉल विश्वकप प्रत्येक चार वर्ष के अंतराल में होता है। ऐसे बड़े आयोजन की जिम्मेदारी फीफा की ही होती है।
यह भी पढ़ें: FIFA की स्थापना कब हुई थी
ब्राजील के नाम सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड
अब तक फीफा विश्व कप का 21 बार आयोजन हो चुका है। इस दौरान सबसे बार इस खिताब को ब्राजील ने अपने नाम किया है। ब्राजील ने अब तक पांच बार जीत दर्ज की है। फीफा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी फुटबॉल मैचों को नियंत्रित करती है। इस वक्त फीफा के एसोसिएशन में करीब 211 मेंबर शामिल हैं।
फीफा की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था मानी जाने वाली फीफा की शुरुआत 21 मई 1904 को हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रॉफी को पहले जूल्स रिमेट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। इसका नाम जूल्स रिमेट के नाम रखा गया था। ये वो ही जूल्स थे जिन्होंने साल 1928 में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप को आयोजित करने की योजना बनाई थी।
इसके बाद साल 1930 से लेकर 1970 तक इसे जूल्स रिमेट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। इसके बाद इसकी ट्रॉफी में कुछ बदलाव किए गए और 1974 फीफा विश्व कप की इस ट्रॉफी को फ्रैंच में कूप डू मोंडे के नाम से जाना गया।
ये भी पढ़ें: क्या कहता है ICC का इतिहास, कहां से होती है कमाई, जानिए सबकुछ
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

